जयपुर.राजधानी के करणी विहार थाना इलाके में बुधवार को गांधी पथ स्थित एक मकान के बाहर व्यक्ति का खून से सना शव (Dead body found in Jaipur) मिलने से सनसनी फैल गई. किरायेदार से मिली सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और एफएसएल टीम को मौके पर बुलवाकर साक्ष्य एकत्रित किए गए. व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का प्रकरण हत्या का है या आत्महत्या इस बिंदु पर पुलिस जांच कर रही है.
पुलिस के अनुसार मृतक फेंकन मंडल उर्फ राजू मंडल गांधी पथ स्थित विवेक विहार में पत्नी और दो बच्चों के साथ किराए के मकान में रहता था. मृतक टाइल्स के एक गोदाम पर काम किया करता था. जिसका शव घर के बाहर पड़ा हुआ मिला. मृतक के गले से खून बह रहा था, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सवाई मान सिंह अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. परिजनों के आने पर शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. घटना के वक्त मकान में फेंकन मंडल और एक अन्य किरायेदार नंदू मौजूद थे.
यह भी पढ़ें- Chittorgarh Blind Murder Case : जमीन विवाद में चचेरे भाई ने ही दोस्तों के साथ मिलकर की थी किशोर की हत्या
बताया जा रहा है कि फेंकन ने किचिन में रखे चाकू से गला काट लिया और घर के बाहर निकल आया. नंदू ने उसे गला काटते हुए देख लिया, वह भी उसके पीछे भागा और गले से बह रहे खून को रोकने की कोशिश, लेकिन वह असफल रहा. इसके बाद नंदू ने पुलिस को सूचना दी, लेकिन तब तक फेंकन दम तोड़ चुका था. जानकारी के अनुसार मृतक फेंकन कई दिन से बीमार था और इन दिनों आर्थिक तंगी से भी गुजर रहा था. संभावना जताई जा रही है कि आर्थिक तंगी के चलते उसने गला काटकर आत्महत्या की होगी. वहीं पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों पहलुओं पर जांच कर रही है. इस पूरे प्रकरण को लेकर नंदू से भी पूछताछ जारी है.
यह भी पढ़ें- Road Accident in Barmer : बोलेरो और स्विफ्ट गाड़ी में भीषण भिड़ंत, एक की मौत 3 घायल
युवक ने काटा गलाःइधर तुंगा थाना क्षेत्र में गांव रोजवाड़ी के रहने वाले भारत शर्मा ने घर में चाकू से अपना गला काट लिया. परिजन उसे अस्पताल ले कर गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है, पुलिस मामले की जांच में जुटी है.