राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: बाइक समेत पानी के गड्ढे में मिला शव, तौकते तूफान में बहने का अंदेश

सड़क किनारे एक गड्ढे में बाइक समेत युवक का शव बरामद हुआ है. शव 3 दिन पुराना बताया जा रहा है. प्रथम दृष्टया अंदेशा लगाया जा रहा है कि 3 दिन पहले राजधानी जयपुर में हुई जोरदार तूफानी बारिश के चलते इलाके में पानी का बहाव तेज था और जगह-जगह गड्ढों में पानी भी भर गया था. इस दौरान युवक बाइक समेत पानी में बह गया और डूबने से मौत हो गई.

Jaipur news, dead body found in water pit
बाइक समेत पानी के गड्ढे में मिला शव

By

Published : May 23, 2021, 6:33 AM IST

जयपुर.तौकते तूफान ने देश के कई राज्यों में तबाही मचा दी है. तौकते तूफान को लेकर देशभर में डर का माहौल बना हुआ है. राजधानी जयपुर में बस्सी के तुंगा थाना इलाके में तौकते तूफान से युवक की जान चली गई. सड़क किनारे एक गड्ढे में बाइक समेत युवक का शव बरामद हुआ है. शव 3 दिन पुराना बताया जा रहा है. राजधानी जयपुर में 3 दिन पहले जोरदार तूफानी बारिश हुई थी. तूफानी बारिश में युवक बाइक समेत बहकर नाले में चला गया. युवक का शव गड्ढे में भरे पानी में तैरता हुआ मिला है. तौकते तूफान की वजह से मौत होने का यह पहला मामला सामने आया है.

बाइक समेत पानी के गड्ढे में मिला शव

सूचना मिलते ही एसीपी बस्सी सुरेश सांखला और तुंगा थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने जेसीबी मशीन की सहायता से शव और मोटरसाइकिल को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला. मृतक युवक की शिनाख्त नागौर निवासी 25 वर्षीय मानाराम के रूप में हुई है. पुलिस ने शव को बस्सी सीएचसी मोर्चरी में रखवाया है, जहां पर पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. मृतक के परिजनों को भी सूचना दी गई है. परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया जाएगा. मृतक मानाराम के भाई सुखाराम ने तुंगा थाने में मानाराम की गुमशुदगी भी दर्ज करवाई थी.

मृतक मानाराम क्रेशर मशीन पर मजदूरी का काम करता था. घटना तुंगा थाना इलाके के हाथीपुरा गांव की है, जहां तेज तूफानी बारिश से बहते पानी में युवक भी बाइक समेत बह गया और पानी में डूबने से युवक की मौत हो गई. एसीपी बस्सी सुरेश सांखला और तुंगा थाना अधिकारी रमेश मीणा ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया. आसपास के लोगों से भी मामले में जानकारी जुटाई गई. प्रथम दृष्टया अंदेशा लगाया जा रहा है कि 3 दिन पहले राजधानी जयपुर में हुई जोरदार तूफानी बारिश के चलते इलाके में पानी का बहाव तेज था और जगह-जगह गड्ढों में पानी भी भर गया. इस दौरान युवक बाइक समेत पानी में बह गया और डूबने से मौत हो गई.

यह भी पढ़ें-दर्द-ए-जुदाई सहन नहीं कर पाया पति...और दे दी जान

स्थानीय लोगों की मानें तो बस्सी इलाके में तौकते तूफान के चलते हुई तेज बारिश से सड़कें भी दरिया बन गई थी. अभी भी सड़कों के किनारे गड्ढों में पानी भरा हुआ है. इस दौरान एक राहगीर की नजर पानी में तैरते हुए शव पर पड़ी, तो पुलिस को सूचना दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकाला और मोर्चरी में रखवाया है. फिलहाल तुंगा थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details