जयपुर. जिले में जोबनेर कस्बे के चिरनोटिया गांव का निवासी शंकर लाल एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए मंगलवार को अपने घर से कांसेल गांव के लिए निकला था. लेकिन वह घर लौटकर नहीं आ सका. नजदीकी गांव रामपुरा ऊंति में उसका शव खेजड़ी के पेड़ से लटका हुआ मिला.
जयपुर की बगरू पुलिस मामले की जानकारी जुटा रही है. शंकर का शव एक खेत में खेजड़ी के पेड़ से तौलिये के सहारे लटका मिला है. सूचना पर वैशालीनगर एसीपी रायसिंह बेनीवाल और बगरू SHO रतन लाल घटनास्थल पहुंचे और जायजा लिया. इसके साथ ही डॉग स्क्वायड और एफएसएल की टीमों ने भी मौके से साक्ष्य जुटाए.