राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

शादी समारोह में नजदीकी गांव आया था शंकरलाल...खेत में खेजड़ी के पेड़ से लटका मिला शव - jobner suicide

जयपुर के बगरू में एक युवक का शव खेत में खेजड़ी के पेड़ से लटका मिला तो सनसनी फैल गई. युवक की शिनाख्त जोबनेर निवासी शंकरलाल के रूप में हुई है. वह मंगलवार को नजदीकी गांव में एक शादी समारोह में शामिल होने आया था.

पेड़ से लटककर आत्महत्या
पेड़ से लटककर आत्महत्या

By

Published : Jul 21, 2021, 4:12 PM IST

जयपुर. जिले में जोबनेर कस्बे के चिरनोटिया गांव का निवासी शंकर लाल एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए मंगलवार को अपने घर से कांसेल गांव के लिए निकला था. लेकिन वह घर लौटकर नहीं आ सका. नजदीकी गांव रामपुरा ऊंति में उसका शव खेजड़ी के पेड़ से लटका हुआ मिला.

जयपुर की बगरू पुलिस मामले की जानकारी जुटा रही है. शंकर का शव एक खेत में खेजड़ी के पेड़ से तौलिये के सहारे लटका मिला है. सूचना पर वैशालीनगर एसीपी रायसिंह बेनीवाल और बगरू SHO रतन लाल घटनास्थल पहुंचे और जायजा लिया. इसके साथ ही डॉग स्क्वायड और एफएसएल की टीमों ने भी मौके से साक्ष्य जुटाए.

पढ़ें- दो महीने पहले ही हुई थी शादी, युवक ने घर में लगाया फंदा...पोकरण पुलिस ने मौके का जायजा

मृतक की पहचान जोबनेर के चिरनोटिया गांव के शंकर लाल के रूप में हुई. पुलिस ने शव उतरवाकर बगरू सीएचसी पोस्टमार्टम कराया और परिजनों के सुपुर्द कर दिया. आत्महत्या के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details