जयपुर. प्रदेश में तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण के साथ-साथ राजनीतिक छींटाकशी भी तेज होती जा रही है. अब भाजपा के नेता अजय धांधिया ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाया है कि, केंद्र सरकार की तरफ से डीबीटी के अंतर्गत भेजी जा रही आर्थिक सहायता प्रदेश के सहकारी और अपैक्स बैंकों के खाताधारकों तक नहीं पहुंच पा रही है. ऐसे में उन्होंने सहकारी बैंकों में बरती जा रही लापरवाही की तरफ प्रदेश सरकार का ध्यान आकर्षित किया है. साथ ही मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर मांग की है कि, सरकार जल्द ही इस मामले में हस्तक्षेप कर बैंक में जमा यह राशि उचित खाताधारकों तक पहुंचाए.
भारतीय जनता पार्टी सत्कार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक अजय धांधिया के अनुसार संकट के समय में केंद्र सरकार ने आर्थिक सहायता के रूप में जो राशि डीबीटी के अंतर्गत से बैंकों में जमा कराई है, उनमें से राष्ट्रीय बैंकों के खाता धारकों को तो यह राशि मिल गई. लेकिन प्रदेश के कई जिलों में कार्यरत सहकारी और अपेक्स बैंक में जिन खाताधारकों के खाते हैं, उनमें यह राशि अब तक नहीं पहुंची है.