राजस्थान

rajasthan

BJP का आरोप, खाता धारकों तक नहीं पहुंच रहा सहकारी और अपैक्स बैंकों में जमा DBT का पैसा

By

Published : May 10, 2020, 9:42 AM IST

प्रदेश में कोरोना वायरस के साथ राजनीतिक हलचल भी तेज होती जा रही है. शनिवार को भाजपा के नेता अजय धांधिया ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाया है कि, केंद्र सरकार की तरफ से DBT के अंतर्गत भेजी जा रही आर्थिक सहायता प्रदेश के सहकारी और अपैक्स बैंकों के खाताधारकों तक नहीं पहुंच पा रही है. इस बारे में उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर मांग की है कि सरकार जल्द ही इस मामले में हस्तक्षेप कर बैंक में जमा यह राशि उचित खाताधारकों तक पहुंचाए.

जयपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज, राजस्थान भाजपा न्यूज, राजस्थान में DBT का पैसा, राजस्थान सहकारी  बैंक न्यूज, Jaipur News, Rajasthan News, Rajasthan BJP News, DBT Money in Rajasthan, Rajasthan Cooperative Bank News
भाजपा के नेता अजय धांधिया ने प्रदेश सरकार पर लगाया आरोप

जयपुर. प्रदेश में तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण के साथ-साथ राजनीतिक छींटाकशी भी तेज होती जा रही है. अब भाजपा के नेता अजय धांधिया ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाया है कि, केंद्र सरकार की तरफ से डीबीटी के अंतर्गत भेजी जा रही आर्थिक सहायता प्रदेश के सहकारी और अपैक्स बैंकों के खाताधारकों तक नहीं पहुंच पा रही है. ऐसे में उन्होंने सहकारी बैंकों में बरती जा रही लापरवाही की तरफ प्रदेश सरकार का ध्यान आकर्षित किया है. साथ ही मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर मांग की है कि, सरकार जल्द ही इस मामले में हस्तक्षेप कर बैंक में जमा यह राशि उचित खाताधारकों तक पहुंचाए.

भाजपा नेता अजय धांधिया ने प्रदेश सरकार पर लगाया आरोप

भारतीय जनता पार्टी सत्कार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक अजय धांधिया के अनुसार संकट के समय में केंद्र सरकार ने आर्थिक सहायता के रूप में जो राशि डीबीटी के अंतर्गत से बैंकों में जमा कराई है, उनमें से राष्ट्रीय बैंकों के खाता धारकों को तो यह राशि मिल गई. लेकिन प्रदेश के कई जिलों में कार्यरत सहकारी और अपेक्स बैंक में जिन खाताधारकों के खाते हैं, उनमें यह राशि अब तक नहीं पहुंची है.

भाजपा नेता अजय धांधिया ने प्रदेश सरकार पर लगाया आरोप

पढ़ेंःगहलोत के मंत्री ने PM मोदी पर साधा निशाना, कहा- अचानक LOCKDOWN करने से हुई अव्यवस्था

ऐसे में विपदा के समय में केंद्र सरकार ने जो आर्थिक मदद इन गरीब और जरूरतमंद लोगों के लिए भेजी है, इसका फायदा उन्हें नहीं मिल पा रहा है. उनके अनुसार यह राशि आज भी सरकारी बैंकों के पास है. लेकिन इन बैंकों में जिन लाभार्थियों के खाते हैं, उनमें अब तक की राशि ट्रांसफर नहीं हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details