जयपुर. पूर्व मुख्य सचिव और मुख्यमंत्री के सलाहकार डीबी गुप्ता राजस्थान के मुख्य सूचना आयुक्त बनाए गए हैं. जबकि वरिष्ठ पत्रकार नारायण बारेठ और शीतल धनखड़ को सूचना आयुक्त की जिम्मेदारी दी गई है. राज्यपाल कलराज मिश्र ने इनकी नियुक्ति के आदेश जारी कर दिए हैं.
प्रदेश में एक मुख्य सूचना आयुक्त और सूचना आयुक्त के दो पद खाली चल रहे थे, जो अब इन नियुक्तियों के बाद भर गए हैं. मुख्य सूचना आयुक्त पद के लिए करीब 135 दावेदार थे. वहीं सूचना आयुक्त के 2 पदों के लिए 236 दावेदारों की परिस्थिति में बड़ी संख्या में ब्यूरोक्रेट्स, रिटायर्ड आईएएस अधिकारी, रिटायर्ड आईपीएस और न्यायिक सेवा के अधिकारी ने आवेदन किया था.
राजस्थान राज्यपाल ने जारी किया आदेश गुरुवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में बनी कमेटी की बैठक पर इन नामों पर विचार हुआ. जिसके बाद मुख्य सूचना आयुक्त पद के लिए सीएम के सलाहकार और पूर्व मुख्य सचिव डीबी गुप्ता के नाम पर मोहर लगी और अब राजभवन से भी इसके आदेश जारी हो गए हैं.
जगदीप धनखड़ की भतीजी हैं शीतल जबकि नारायण बारेठ हैं पत्रकार...
सूचना आयुक्त के 2 पदों पर हुई नियुक्ति में शीतल धनखड़ पश्चिमी बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ की भतीजी हैं, जबकि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप धनकड़ की पुत्री हैं. शीतल धनखड़ एमजीडी स्कूल और लेडी श्री राम कॉलेज दिल्ली से पढ़ी हैं. वर्तमान में सामाजिक कार्यकर्ता की भूमिका निभा रही थीं.
पढे़ं-बाल संप्रेक्षण गृह में शराब पार्टी मामला: जांच के लिए जयपुर से भरतपुर भेजे गए विभाग के निदेशक...कई चौंकाने वाले खुलासे
वहीं, सूचना आयुक्त के दूसरे पद पर वरिष्ठ पत्रकार नारायण बारेठ को नियुक्त किया गया है. नारायण बारेठ बीबीसी में वरिष्ठ पत्रकार रह चुके हैं. वहीं, पूर्व में हरदेव जोशी यूनिवर्सिटी ऑफ जर्नलिज्म और मास कम्युनिकेशन में प्रोफेसर भी रह चुके हैं. इससे पहले भी सूचना आयुक्त के 1 पद पर वरिष्ठ पत्रकार आशुतोष शर्मा दायित्व संभाल चुके हैं और अब यह दायित्व वरिष्ठ पत्रकार नारायण बारेठ संभालेंगे.