जयपुर.प्रदेश के तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव का दौर जारी है. इस तरह से मई महीने के 13 दिन बीत चुके हैं. तब भी तापमान 45 डिग्री के नीचे ही बना हुआ है. बता दें कि आमतौर पर मई के मध्य तक प्रदेश में तेज गर्म हवाएं और लू का दौर शुरू हो जाता था. इस बार लॉकडाउन के कारण प्रदूषण में कमी आई है जिससे मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है.
आलम ये है कि हर 4 से 5 घंटे के अंतर्गत मौसम का मिजाज बदल रहा है. दिन का तापमान 45 डिग्री के नीचे ही बना हुआ है. वहीं रात के तापमान की बात की जाए तो ज्यादातर शहरों में ये 28 डिग्री के नीचे ही बना हुआ है.
बुधवार को दिन के तापमान की बात की जाए तो प्रदेश में सर्वाधिक तापमान फलोदी में दर्ज किया गया है. जहां तापमान 43 डिग्री पहुंच गया. मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार बुधवार को राजधानी के दिन के तापमान में 3. 5 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई. वहीं कोटा में दिन के तापमान में 2. 5 डिग्री की गिरावट दर्ज किया गया.