जयपुर.राजधानी जयपुर सहित प्रदेश भर में मौसम अपना रुख बार-बार बदल रहा है. इसके साथ ही लगातार कभी सूर्य देव के तीखे तेवर तो कभी आंधी तूफान और हल्की बूंदाबांदी के चलते तापमान में लगातार आंशिक गिरावट दर्ज की जा रही है. बता दें कि प्रदेश में सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ के असर के चलते लगातार तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. जहां ज्यादातर शहरों में दिन का तापमान पहले 45 डिग्री से अधिक दर्ज किया जा रहा था. वहीं बीते 48 घंटों से लगातार तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है और ज्यादातर शहरों में आज दिन का तापमान 40 डिग्री के नीचे ही दर्ज किया गया है.
राजधानी जयपुर की बात करें तो जयपुर के तापमान में भी लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. जहां 2 दिन पहले तक राजधानी जयपुर में दिन का तापमान 40 डिग्री के पार बना हुआ था तो 2 दिन से तापमान में गिरावट है और आज राजधानी जयपुर में दिन का तापमान 38 डिग्री ही दर्ज किया गया है. वहीं पश्चिम विक्षोभ के असर के चलते आमजन को गर्मी से राहत भी मिली है. बता दें कि मौसम विभाग की ओर से 2 दिन पहले ही प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के असर और हल्की बूंदाबांदी और तापमान में गिरावट को लेकर पहले ही अलर्ट जारी कर दिया था.
मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा की माने तो पिछले 24 घंटों में राज्य के कुछ भागों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज हुई है. सर्वाधिक बारिश पूर्वी राजस्थान के राजगढ़, अलवर में 16 मिलीमीटर जबकि पश्चिमी राजस्थान के पोकरण जैसलमेर में 35 मिलीमीटर दर्ज की गई है.