राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

प्रदेश में दिन का तापमान 40 डिग्री के नीचे, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट - राजस्थान की खबर

प्रदेश के तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव का दौर जारी है. जहां प्रदेश में दिन का तापमान 50 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था. वहीं नौतपा के आखिरी दिन तापमान में काफी कमी देखने को मिली है. मौसम विभाग ने अगले 3 दिनों तक राजस्थान के 14 जिलों में बारिश की चेतावनी दी है.

Rain warning in Rajasthan, राजस्थान में बारिश की चेतावनी
प्रदेश के तापमान में गिरावट

By

Published : Jun 3, 2020, 8:20 PM IST

जयपुर. प्रदेश में जहां कोरोना वायरस थमने का नाम नहीं ले रहा है, वहीं दूसरी ओर मौसम के तेवर भी धीरे-धीरे बिगड़ने लगे हैं. मौसम विभाग ने अगले 3 दिनों तक राजस्थान के 14 जिलों के कई इलाकों में बारिश की चेतावनी दी है.

मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

साथ ही कहा है कि इस दौरान ज्यादातर इलाकों में अंधड़ भी जारी रहने की आशंका है. वहीं अरब सागर से उठे चक्रवाती तूफान निसर्ग का भी असर प्रदेश में देखा जा सकता है. जिससे अधिक बारिश का अनुमान भी है.

मौसम के बदले मिजाज से प्रदेश के तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. जहां प्रदेश में दिन का तापमान 50 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था, तो वहीं नौतपा के आखिरी दिन तापमान में काफी कमी देखने को मिली है.

प्रदेश में दिन का तापमान 40 डिग्री के नीचे

पढ़ेंःकोटा: हाड़ौती के जिलों के साथ जयपुर, जोधपुर, उदयपुर और अजमेर जाएगी रोडवेज बसें

बुधवार को प्रदेश में ज्यादातर शहरों के तापमान में भारी गिरावट देखने को मिली है. बुधवार को केवल 2 शहरों में ही दिन का तापमान 40 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया है. मौसम विभाग के आंकड़ों की मानें तो, बुधवार को केवल जैसलमेर और फलौदी में ही दिन का तापमान 40 डिग्री अधिक दर्ज किया गया है. जिसमें जैसलमेर का तापमान 40.1 डिग्री, तो फलोदी का तापमान 41 डिग्री दर्ज किया गया है.

जयपुर के तापमान की बात की जाए तो, राजधानी के तापमान में भी भारी गिरावट दर्ज की जा रही है. प्रदेश में बुधवार को औसतन तापमान में 3 से 4 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है. जिसके साथ राजधानी में तापमान 37.4 डिग्री रहा.

मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार बुधवार को श्रीगंगानगर के तापमान में 8 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई और श्रीगंगानगर का तापमान 39 डिग्री दर्ज किया. वहीं प्रदेश के रात के तापमान की बात की जाए, तो रात का तापमान में भी गिरावट दर्ज की जा रही है.

पढ़ेंःजालोरः निजी बस ऑपरेटर संघ ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, बसों के टैक्स माफ करने की मांग

मौसम विभाग ने इन जिलों में जारी की चेतावनी

प्रदेश के मौसम विभाग की मानें तो मौसम विभाग ने प्रदेश के अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बूंदी, भीलवाड़ा, बारा, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, कोटा, झुंझुनू, झालावाड़, सवाई माधोपुर टोंक, दौसा सहित कई जिलों में मेघ गर्जन और आकाशीय बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की चेतावनी जारी की है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details