जयपुर. प्रदेश में एक बार फिर से गर्मी ने अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है. वहीं दिन के तापमान में भी लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. जिसके बाद गुरुवार को तापमान बढ़कर 48 डिग्री के करीब पहुंच गया.
राजस्थान में बढ़ा दिन का तापमान बता दें कि जहां बीते दिनों राजधानी सहित प्रदेश भर के कई इलाकों में बारिश के चलते दिन का तापमान 40 डिग्री या उसके आसपास दर्ज किया जाता था. ऐसे में गुरुवार को प्रदेश के दिन के तापमान में बढ़ोतरी हुई है और दिन का तापमान बढ़कर 48 डिग्री तक पहुंच गया.
पढ़ेंःराज्यसभा चुनाव: कोविड-19 से ग्रस्त मतदाता को पोस्टल बैलेट पेपर की दी जाएगी सुविधा: मुख्य निर्वाचन अधिकारी
बीते दिनों प्रदेश के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश भी दर्ज की गई थी और बारिश के चलते प्रदेश के तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई थी. लेकिन गुरुवार को प्रदेश में दिन का तापमान बढ़कर 48 डिग्री तक पहुंच गया. प्रदेश में सर्वाधिक तापमान की बात की जाए तो सर्वाधिक तापमान बीकानेर जिले में दर्ज किया गया है. बीकानेर में गुरुवार का तापमान 47.8 डिग्री दर्ज किया गया है.
ऐसे में अब आमजन को लगातार सूर्य देव के तीखे तेवर का सामना करना पड़ रहा है. इसके साथ ही ज्यादातर शहरों में दिन का तापमान 43 से 45 डिग्री के बीच में बना हुआ है. जयपुर के तापमान की बात की जाए तो, जयपुर के तापमान में भी 4 डिग्री तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई. राजधानी का तापमान बढ़कर 44 डिग्री पर पहुंच गया.
इसके साथ ही प्रदेश के ज्यादातर शहरों में तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिली है. केवल उदयपुर में दिन का तापमान 40 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया है. मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार गुरुवार को उदयपुर का तापमान 37.2 डिग्री दर्ज किया गया. इसके साथ ही रात के तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. रात का तापमान 34 डिग्री तक पहुंच गया है. बुधवार रात को सर्वाधिक तापमान की बात की जाए तो फलौदी में सर्वाधिक तापमान तापमान 33.7 डिग्री दर्ज किया गया है.
पढ़ेंःवंदे भारत मिशनः 3 फ्लाइट से 545 प्रवासी राजस्थानी पहुंचे जयपुर
मौसम विभाग ने इन जिलों में जारी किया अलर्ट
प्रदेश की मौसम विभाग की मानें तो, मौसम विभाग ने 21 जून तक प्रदेश के श्रीगंगानगर, चूरू, हनुमानगढ़, बीकानेर, नागौर, झुंझुनू, सीकर, दौसा, भरतपुर, जयपुर, अलवर, करौली, धौलपुर, सवाई माधोपुर जिलों में मेघ गर्जन, वज्रपात के साथ हल्की से मध्यम बारिश और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है.