जयपुर. राजस्थान प्रदेश में सर्दी का दौर धीरे-धीरे खत्म होने लगा है. दिन का तापमान कई शहरों का 30 डिग्री के पास भी पहुंच चुका है. मौसम विशेषज्ञों के अनुसार पश्चिम विक्षोभ के चलते अचानक तापमान में उतार-चढ़ाव आया है और अगले दो-तीन दिन अधिकतम तापमान दिन में बढ़ेगा.
आपको बता दें कि चूरू का तापमान दिन में 30.7 डिग्री दर्ज किया गया है. इसके साथ ही रात के तापमान में करीब 25 डिग्री तक का अंतर देखने को मिला है. जो कि 5.8 डिग्री दर्ज किया गया था. जयपुर में अधिकतम तापमान 30 डिग्री के पार पहुंच चुका है. वहीं रात का तापमान 15 डिग्री के पास रहा. जिससे आमजन को सर्दी के मौसम में सूर्य देव के तेवर देखने को मिल रहे हैं. साथ ही गर्मी का एहसास भी शुरू हो गया है. रविवार को बाड़मेर का तापमान 34.5 डिग्री तक पहुंच गया. वहीं अजमेर, जयपुर, जैसलमेर, जोधपुर, बीकानेर, चूरू और श्रीगंगानगर का तापमान भी 30 डिग्री के पार बना हुआ है.