जयपुर.पिछले कुछ दिनों में प्रदेश के मौसम में लगातार उतार-चढ़ाव देखने के मिल रहा है. कभी बारिश तो कभी सूर्य देव अपने तीखे तेवरों से लोगों को परेशान कर रहे हैं. प्रदेश में दिन के तापमान में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. एक बार फिर दिन का तापमान 40 डिग्री के करीब पहुंच गया है.
मौसम विभाग ने 15 जिलों में जारी किया येलो अलर्ट शनिवार को प्रदेश में श्रीगंगानगर को छोड़ किसी भी शहर में दिन का तापमान 35 डिग्री के नीचे दर्ज नहीं किया गया. प्रदेश में सर्वाधिक तापमान बाड़मेर जिले में 39.9 डिग्री दर्ज किया गया है. इसके साथ ही राजधानी जयपुर के दिन के तापमान की बात की जाए, तो राजधानी जयपुर में भी दिन का तापमान 36 डिग्री दर्ज किया गया है. वहीं प्रदेश में एकमात्र श्रीगंगानगर में दिन का तापमान 34 डिग्री दर्ज किया गया है. ऐसे में मौसम विभाग का मानना है कि आने वाले दिनों में प्रदेश का तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच जाएगा.
पढ़ें-अजमेर में एक नर्सिंगकर्मी ने डांस कर बढ़ाया अपने साथियों का मनोबल
रात के तापमान की बात की जाए तो, रात के तापमान में भी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. प्रदेश के ज्यादातर शहरों में रात का तापमान 20 डिग्री या उससे अधिक ही बना हुआ है. शनिवार रात को केवल चूरू और श्रीगंगानगर में ही रात का तापमान 17 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया. वहीं शनिवार रात को सर्वाधिक तापमान की बात की जाए तो, सर्वाधिक तापमान बाड़मेर और जैसलमेर जिले में 23 डिग्री दर्ज किया गया है. राजधानी जयपुर में रात का तापमान बढ़कर 19 डिग्री तक पहुंच चुका है.
मौसम विभाग ने इन जिलों में जारी किया येलो अलर्ट
मौसम विभाग का मानना है कि 6 और 7 अप्रैल को मौसम अपना रुख बदल सकता है. इसको लेकर मौसम विभाग ने प्रदेश की श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर, चूरू, जैसलमेर, जोधपुर, नागौर, झुंझुनू, सीकर, दौसा, करौली, अलवर, भरतपुर, जयपुर और धौलपुर सहित कई जिलों में मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ अचानक 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना भी विभाग ने जताई है.