राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Weather Update : राजस्थान के कई शहरों में 30 डिग्री के पास पहुंचा दिन का तापमान - Temperature in Rajasthan

राजस्थान में मौसम की आंख मिचौली का खेल लगातार जारी है. प्रदेश में कभी सूर्य देव के तीखे तेवर आमजन को सताते हैं, तो कभी शीतलहर का कहर असहज कर रहा है. मंगलवार को प्रदेश में ज्यादातर शहरों का तापमान 30 डिग्री के पार पहुंच गया. साथ ही अस्पतालों में मौसमी बीमारी के मरीजों की संख्या में भी इजाफा हो रहा रहा है.

Jaipur News, Day temperatures, राजस्थान के शहर
राजस्थान के कई शहरों में बढ़ा तापमान

By

Published : Mar 18, 2020, 9:00 AM IST

जयपुर. प्रदेश के तापमान में एक बार फिर उछाल देखने को मिली है. जहां प्रदेश में ज्यादातर शहरों का तापमान 30 डिग्री के नीचे दर्ज किया जा रहा था. मंगलवार को प्रदेश में ज्यादातर शहरों का तापमान 30 डिग्री के पार पहुंच गया. इससे एक बार गर्मी का एहसास भी शुरू हो गया है. साथ ही अस्पतालों में मौसमी बीमारी के मरीजों की संख्या में भी इजाफा हो रहा रहा है.

राजस्थान के कई शहरों में बढ़ा तापमान

राजधानी जयपुर में भी दिन का तापमान 30 डिग्री के पार पहुंच गया. सर्वाधिक तापमान बाड़मेर जिले में दर्ज किया गया. बाड़मेर जिले में एक बार फिर दिन का तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के पास तक पहुंच गया है. बीते कुछ दिनों से प्रदेश में हुई ओलावृष्टि और बारिश की वजह से दिन का तापमान 25 डिग्री के आसपास बना हुआ था. लेकिन मंगलवार को बाड़मेर में दिन का तापमान 34.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. श्रीगंगानगर में तापमान 28.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

पढ़ें:कोरोना के खिलाफ एक मंच पर सभी धर्मगुरु, कहा- इस महामारी से निपटने के लिए सभी सरकार के साथ

साथ ही रात के तापमान में भी लगातार उछाल देखने को मिल रही है. मंगलवार रात ज्यादातर शहरों में रात का तापमान 15 डिग्री के पार ही दर्ज किया गया है. मंगलवार रात को सर्वाधिक तापमान बाड़मेर जिले में 18.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. राजधानी जयपुर में भी मंगलवार रात को तापमान 15 डिग्री के पार ही दर्ज किया गया. हालांकि श्रीगंगानगर, चूरू और कोटा जिले में अभी रात का तापमान 13 डिग्री के नीचे ही दर्ज किया गया है.

वहीं, रात को बढ़ रहे तापमान की वजह से आमजन ने अब रात को घरों में पंखे चलाना भी शुरू कर दिया है. इसकी वजह से अस्पताल में मौसमी बीमारी के मरीजों की संख्या में भी इजाफा देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में 20 मार्च तक मौसम शुष्क बना रहेगा. हालांकि, पूर्वी राजस्थान के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश भी दर्ज की जा सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details