राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

प्रदेश में लगातार बढ़ रहा दिन का तापमान, सर्वाधिक तापमान बाड़मेर में 43.3 डिग्री हुआ दर्ज - Meteorological Department Jaipur probability

प्रदेश के तापमान में लगातार बढ़ोतरी का दौर देखा जा रहा है. इस महीने के शुरुआती 5 दिनों में ही मई-जून की गर्मी आमजन को सताने लगी है. ज्यादातर शहरों में दिन का तापमान बढ़कर 40 डिग्री से अधिक भी जा चुका है. प्रदेश में आज सर्वाधिक तापमान बाड़मेर में 43.3 डिग्री दर्ज किया गया है.

Summer in rajasthan,  Meteorological Department Jaipur probability
प्रदेश में लगातार बढ़ रहा दिन का तापमान

By

Published : Apr 5, 2021, 7:45 PM IST

जयपुर.प्रदेश के तापमान में लगातार बढ़ोतरी का दौर देखा जा रहा है. इस महीने के शुरुआती 5 दिनों में ही मई-जून की गर्मी आमजन को सताने लगी है. इसके साथ ही लगातार सूर्य देव के तीखे तेवर के चलते तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है.

बता दें कि राजधानी जयपुर में दिन का तापमान 38 डिग्री दर्ज किया गया है. प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्र माउंट आबू को छोड़ प्रदेश के किसी भी शहर में दिन का तापमान 35 डिग्री से नीचे दर्ज नहीं किया गया. सभी शहरों का तापमान 37 से 40 डिग्री के बीच में ही बना रहा.

प्रदेश में सर्वाधिक तापमान बाड़मेर में दर्ज किया गया है. मौसम विभाग के द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार बाड़मेर में आज दिन का तापमान 43.3 डिग्री दर्ज किया गया है. जो सामान्य से करीब 5 से 6 डिग्री तक अधिक है. राजधानी जयपुर सहित प्रदेश भर में न्यूनत तापमान में भी लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. बीती रात ज्यादातर शहरों में रात का तापमान 20 डिग्री के ऊपर ही बना रहा है.

पढ़ें- अजमेर में गर्मी के तेवर तल्ख, अप्रैल में ही 38 डिग्री पहुंचा पारा

बीती रात सर्वाधिक तापमान बाड़मेर में 28.8 डिग्री दर्ज किया गया है. मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि आगामी दिनों में प्रदेश के अंतर्गत भारी गर्मी का दौर देखने को मिलेगा और तापमान में भी लगातार बढ़ोतरी भी दर्ज की जाएगी. मौसम विभाग की निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि फिलहाल ज्यादातर स्थानों पर तापमान 40 डिग्री के ऊपर बना हुआ है.

आगामी दिनों में तापमान में दो से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है. प्रदेश में आज नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से पश्चिमी राजस्थान के जैसलमेर नागौर जोधपुर बीकानेर हनुमानगढ़ गंगानगर और चूरु जिले में इसका प्रभाव भी देखने को मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details