जयपुर.प्रदेश के तापमान में लगातार बढ़ोतरी का दौर देखा जा रहा है. इस महीने के शुरुआती 5 दिनों में ही मई-जून की गर्मी आमजन को सताने लगी है. इसके साथ ही लगातार सूर्य देव के तीखे तेवर के चलते तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है.
बता दें कि राजधानी जयपुर में दिन का तापमान 38 डिग्री दर्ज किया गया है. प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्र माउंट आबू को छोड़ प्रदेश के किसी भी शहर में दिन का तापमान 35 डिग्री से नीचे दर्ज नहीं किया गया. सभी शहरों का तापमान 37 से 40 डिग्री के बीच में ही बना रहा.
प्रदेश में सर्वाधिक तापमान बाड़मेर में दर्ज किया गया है. मौसम विभाग के द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार बाड़मेर में आज दिन का तापमान 43.3 डिग्री दर्ज किया गया है. जो सामान्य से करीब 5 से 6 डिग्री तक अधिक है. राजधानी जयपुर सहित प्रदेश भर में न्यूनत तापमान में भी लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. बीती रात ज्यादातर शहरों में रात का तापमान 20 डिग्री के ऊपर ही बना रहा है.