जयपुर. प्रदेश में गर्मी का दौर शुरू हो गया है. इसके साथ ही लगातार सूर्य देव के तीखे तेवर के चलते तापमान भी बढ़ता जा रहा है. ज्यादातर शहरों में दिन का तापमान बढ़कर 35 डिग्री सेल्सियस से ऊपर तक भी पहुंच गया है. जयपुर में तापमान 36 डिग्री दर्ज किया गया है. साथ ही प्रदेश में किसी भी शहर में दिन का तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के नीचे दर्ज नहीं किया गया है.
पढ़ें:बड़ी खबर : 1 मई से लागू होगी यूनिवर्सल हेल्थ स्कीम...नाम होगा मुख्यमंत्री चिंरजीवी योजना
प्रदेश में सर्वाधिक तापमान भी बाड़मेर में दर्ज किया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार को बाड़मेर में सर्वाधिक तापमान 38.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं, न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस माउंट आबू में दर्ज किया गया है. बता दें कि माउंट आबू के तापमान में गुरुवार को 0.3 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई है. वहीं, रात के तापमान में भी लगातार बढ़ोतरी का दौर जारी है. ज्यादातर शहरों में रात का तापमान 20 डिग्री से अधिक की बना हुआ है.
वहीं, मौसम विभाग की मानें तो आगामी 24 घंटे के दौरान पूर्वी राजस्थान के एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा दर्ज की गई है. साथ ही पश्चिमी राजस्थान के अंतर्गत मौसम शुष्क बना हुआ है. अलवर में न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस और पश्चिमी राजस्थान के श्रीगंगानगर में 18 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
पढ़ें:सेना भर्ती रैली 2021 का 11वां दिन, सोल्जर जीडी के लिए 2573 युवाओं ने लगाई दौड़
इसके साथ ही मौसम विभाग की ओर से 22 मार्च को राजस्थान के भरतपुर ,सीकर, झुंझुनू ,अलवर, भरतपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, उदयपुर, कोटा और धौलपुर, सहित कई स्थानों पर मेघ गर्जन के साथ अचानक तेज हवाएं चलने की संभावना भी मौसम विभाग की ओर से जताई गई है. वहीं, पश्चिमी राजस्थान के गंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर और चूरू जिले में कहीं-कहीं गर्भपात के साथ ओलावृष्टि की चेतावनी भी मौसम विभाग की ओर से दी गई है. मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा की मानें तो वर्तमान में जैसलमेर अलवर तथा कोटा के आसपास में गण के साथ हल्की बारिश का सिस्टम बना हुआ है, वहीं आगामी 2 से 4 घंटे यह सिस्टम जारी भी रहेगा.