राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

प्रदेश में बढ़ने लगा दिन और रात का तापमान, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

प्रदेश के तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव का दौर देखने को मिल रहा है. बीते कुछ दिनों से प्रदेश में सर्दी का प्रकोप कम होने लगा है. जहां दिन और रात के तापमान में करीब 3 से 4 डिग्री तक बढ़ोतरी दर्ज की जा रही हैं. इसके साथ ही मौसम विभाग की ओर से ओलावृष्टि को लेकर भी चेतावनी जारी की गई है.

temperatures rise in Rajasthan, राजस्थान में बढ़ने लगा तापमान
राजस्थान में बढ़ने लगा तापमान

By

Published : Feb 1, 2021, 8:28 PM IST

जयपुर. राजस्थान के तापमान में इन-दिनों लगातार उतार-चढ़ाव का दौर देखने को मिल रहा है. बीते कुछ दिनों से प्रदेश में दिन और रात के तापमान में करीब 3 से 4 डिग्री तक की बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. वहीं रात के तापमान में भी बढ़ोतरी का दौर जारी है.

राजस्थान में बढ़ने लगा तापमान

प्रदेश के करीब आधा दर्जन जिलों में रात का तापमान बढ़कर 10 डिग्री के ऊपर पहुंच चुका है. वहीं लगभग सभी जिलों में रात का तापमान 10 डिग्री के नीचे ही दर्ज किया जा रहा है. इसके साथ ही प्रदेश के अधिकतर जिलों में दिन के तापमान की बात की जाए तो दिन का तापमान बढ़कर 25 डिग्री के पास दर्ज किया जा रहा है.

मौसम विभाग जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार आने वाले दिनों में लोगों को शीतलहर के प्रकोप से राहत भी मिलेगी. इसके साथ ही 3 और 4 फरवरी को प्रदेश में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा. इस पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से उत्तरी राजस्थान में बारिश होने के आसार भी मौसम विभाग की ओर से जताया गई हैं.

वहीं 4 फरवरी को बीकानेर और जयपुर-भरतपुर संभाग के जिलों में बारिश के साथ ओलावृष्टि होने की संभावना भी मौसम विभाग की ओर से जारी की गई है. राधेश्याम शर्मा की माने तो जयपुर, भरतपुर और बीकानेर संभाग के जिलों के अंतर्गत भी मेघ गर्जन के साथ ओलावृष्टि होने की चेतावनी भी जारी की गई है. इसके साथ ही मौसम विभाग की ओर से ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. जिसके अंतर्गत ओलावृष्टि होने की चेतावनी जारी की गई है.

पढ़ें-Union Budget 2021 : राजस्थान को आम बजट से कितनी उम्मीदें

बता दें कि बीते 1 सप्ताह से आमजन को सर्दी से राहत भी मिलने लगी है. हालांकि इससे पहले प्रदेश में तापमान जमाव बिंदु तक पहुंच गया था और आमजन को कड़ाके की सर्दी का सामना भी करना पड़ा था, लेकिन फरवरी महीने की शुरुआत के साथ ही अब आमजन को सर्दी से राहत मिलने लगी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details