राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: वर्ष 2018 में सुसाइड करने वाले पुलिस इंस्पेक्टर की बेटी ने की आत्महत्या - Rajasthan News

जयपुर में वर्ष 2018 में सुसाइड करने वाले पुलिस इंस्पेक्टर की बेटी ने आत्महत्या कर ली. पुलिस ने किशोरी के शव को SMS अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है.

Suicide case in Jaipur,  Rajasthan News
श्याम नगर थाना

By

Published : Jan 13, 2021, 10:13 PM IST

जयपुर.राजधानी के श्याम नगर थाना इलाके में बुधवार देर शाम एक 16 वर्षीय किशोरी ने पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या करने वाली किशोरी वर्ष 2018 में शाहपुरा में सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या करने वाले पुलिस इंस्पेक्टर वीरेंद्र सिंह राठौड़ की इकलौती बेटी थी.

पिता की मौत के बाद से ही किशोरी अवसाद में चल रही थी, जिसने बुधवार को आत्महत्या का कदम उठा लिया. पुलिस ने किशोरी का शव एसएमएस अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया है. किशोरी की ओर से आत्महत्या का कदम उठाने से किशोरी की मां एकदम सन्न रह गई.

पढ़ें-डूंगरपुर: घर से निकले युवक का सड़क किनारे मिला शव, हत्या की आशंका

वर्ष 2018 में शाहपुरा थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह राठौड़ ने थाने में स्थित सरकारी क्वार्टर में सर्विस रिवॉल्वर से खुद को कनपटी पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी. पुलिस ने मौके से कुछ नंबर लिखी हुई पर्चियां बरामद की थी, जिस का रहस्य आज तक पुलिस नहीं सुलझा सकी है.

पुलिस इंस्पेक्टर वीरेंद्र सिंह राठौड़ ने आत्महत्या का कदम क्यों उठाया यह राज आज तक राजस्थान पुलिस के लिए एक अनसुलझी पहेली बना हुआ है. वहीं, बुधवार को वीरेंद्र सिंह राठौड़ की 16 वर्षीय बेटी की आत्महत्या करने की खबर से भी वीरेंद्र सिंह राठौड़ के नजदीकी रहे पुलिसकर्मी काफी स्तब्ध हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details