जयपुर.राजधानी के हरमाड़ा थाना क्षेत्र में सोमवार को एक बहू ने अपनी सास की गला दबाकर हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलने पर इलाके में सनसनी फैल गई. मामले की सूचना मिलने पर हरमाड़ा थाना पुलिस और FSL की टीम मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली.
बहू ने की सास की गला दबाकर हत्या जयपुर पश्चिम अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त बजरंग सिंह शेखावत, चौमू एसीपी प्रियंका कुमावत सहित पुलिस के आलाधिकारी भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. फिलहाल, हत्या करने के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है. पुलिस ने आरोपी बहू को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.
पढ़ें- देर रात व्यापारी के घर चोरों का धावा, 45 लाख के जेवर और 5 लाख नकद पर हाथ साफ
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त बजरंग सिंह ने बताया कि अभी मामले की जांच की जा रही है. आरोपी महिला के पति ने बताया कि उसकी पत्नी और उसके पिता के बीच अवैध संबंध थे और इसको लेकर वह गांव में रह रहा था. उन्होंने बताया कि उसकी पत्नी हरमाड़ा थाना क्षेत्र में स्थित फ्लैट में सास के साथ रह रही थी. इसको लेकर कई दिनों से विवाद चल रहा था.
पुलिस ने मृतका मन्नी देवी के शव को कांवटिया अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है, जहां मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. जानकारी के अनुसार मृतका मन्नी देवी अपनी बहू के साथ एक फ्लैट में रहती थी. मृतका का बेटा गांव में रहता था. हालांकि अभी पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. जांच के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा.