जयपुर.भांकरोटा थाना इलाके में घरेलू नोकझोंक से परेशान होकर एक बहू ने सब्जी काटने वाला चाकू घोंपकर सास को मार डाला. परिवार के सदस्य सास को गंभीर अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे जहां इलाज के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया. फिलहाल प्रकरण में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हत्यारी बहू को गिरफ्तार कर लिया है. जिससे पूछताछ की जा रही है.
पढ़ेंःजयपुर: मुहाना मंडी में जानलेवा हमला, मौके पर ही एक शख्स की मौत... महिला की हालत गंभीर
जानकारी के अनुसार जनक वाटिका में रहने वाली 62 वर्षीय मोहिनी देवी और उसकी बहू ममता के बीच पिछले कई दिनों से नोकझोंक चल रही थी. जिसके चलते कई बार सास-बहू के बीच झगड़े की भी नौबत आ जाती थी. हर बार परिवार के सदस्य बीच-बचाव कर दोनों को शांत करवा देते.