जयपुर.पवित्र सफर हज पर जाने वाले मुसाफिरों के लिए एक खुशी की खबर है. 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि बढ़ा दी गई है. ऐसे में जो भी हज पर जाना चाहते हैं, वे अब 5 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं. पूर्व में हज पर जाने के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 10 नवंबर थी, लेकिन अब केंद्रीय हज कमेटी की ओर से इस तिथि को बढ़ा दिया गया है.
जयपुर में अलग-अलग संस्थाओं की ओर से हज के लिए निःशुल्क आवेदन की प्रक्रिया को भी अंजाम दिया जा रहा है. इस वजह से हज के आवेदन करने वाले बड़ी संख्या में इन संस्थाओं के ऑफिस की ओर रुख कर रहे हैं. जानकारी के अनुसार प्रदेश भर से अभी तक 5300 से ज्यादा आवेदन हज कमेटी को प्राप्त हुए हैं. राजधानी की बात की जाए तो यहां से अब तक 800 से ज्यादा लोग ऑनलाइन आवेदन कर चुके हैं.