राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

हज यात्रियों के लिए खुशखबरीः ऑनलाइन आवेदन की तारीख बढ़ी, अब 5 दिसंबर तक कर सकते हैं आवेदन - जयपुर हज यात्रा खबर

साल 2020 में हज पर जाने वाले यात्रियों के लिए ऑनलाइन आवेदन की तारीख बढ़ा दी गई है. हज पर जाने वाले मुसाफिर अब 5 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं.

हज यात्रा ऑलाइन आवेदन, Hajj journey online application

By

Published : Nov 12, 2019, 5:49 PM IST

जयपुर.पवित्र सफर हज पर जाने वाले मुसाफिरों के लिए एक खुशी की खबर है. 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि बढ़ा दी गई है. ऐसे में जो भी हज पर जाना चाहते हैं, वे अब 5 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं. पूर्व में हज पर जाने के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 10 नवंबर थी, लेकिन अब केंद्रीय हज कमेटी की ओर से इस तिथि को बढ़ा दिया गया है.

हज पर जाने के लिए ऑनलाइन आवेदन की तारीख बढ़ी

जयपुर में अलग-अलग संस्थाओं की ओर से हज के लिए निःशुल्क आवेदन की प्रक्रिया को भी अंजाम दिया जा रहा है. इस वजह से हज के आवेदन करने वाले बड़ी संख्या में इन संस्थाओं के ऑफिस की ओर रुख कर रहे हैं. जानकारी के अनुसार प्रदेश भर से अभी तक 5300 से ज्यादा आवेदन हज कमेटी को प्राप्त हुए हैं. राजधानी की बात की जाए तो यहां से अब तक 800 से ज्यादा लोग ऑनलाइन आवेदन कर चुके हैं.

पढ़ें: कोटा के रामगंजमंडी में अनियंत्रित होकर बिजली पोल से टकराई कार, 2 घायल

राजस्थान हज वेलफेयर सोसायटी के महासचिव हाजी निजामुद्दीन ने बताया कि काफी कम संस्थाएं इस बार ऑनलाइन आवेदन निःशुल्क करवा रही हैं. उन्होंने बताया कि राजस्थान हज वेलफेयर सोसाइटी या फिर राजस्थान हज कमेटी के ऑफिस में ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया को अंजाम दिया जा रहा है. अब तक 600 से ज्यादा आवेदन उनकी संस्था की ओर से करवाए जा चुके हैं. यहां पर किसी तरह से कोई भी शुल्क नहीं लिया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details