जयपुर.राजस्थान कांग्रेस की बयानबाजी के बीच शेखावाटी के दिग्गज जाट परिवार के नेता और वरिष्ठ कांग्रेसी नारायण सिंह के पुत्र वीरेंद्र सिंह ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा को आड़े हाथ लिया है. वीरेंद्र सिंह वर्तमान में सीकर जिले के दातारामगढ़ से विधायक हैं और शनिवार को ही उन्होंने पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट से मुलाकात की थी.पायलट से मुलाकात के बाद वीरेंद्र सिंह का यह बयान सियासी हलकों में खासा चर्चा का मुद्दा बना हुआ है.
पढ़ेंःफोन टैपिंग मामले में गहलोत के मंत्री का बड़ा बयान...
ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान वीरेंद्र सिंह ने कहा कि संगठन को फिलहाल ठप ही समझा जाना चाहिए. ब्लॉक से लेकर जिले तक में अभी तक कार्यकारिणी भंग किए जाने के बाद नियुक्ति नहीं की है. ऐसे हालात में कैसे यह समझा जा सकता है कि पार्टी बेहतर तरीके से काम कर रही है.
गौरतलब है कि बीते दिनों पूर्व पीसीसी चीफ नारायण सिंह ने भी एक पत्र लिखकर मौजूदा कांग्रेस में कार्यकर्ता और किसान को तवज्जो दिए जाने की मांग की थी. इस मामले में उन्होंने सीधा पत्र लिखकर कहा था कि प्रदेश सरकार को हाशिए पर बैठे कार्यकर्ता के लिए आगे आकर काम करना होगा.
कांग्रेस का प्रदर्शन रहा फुस्स
विरेंद्र सिंह ने कहा कि फिलहाल संगठन की कार्यकारिणी में 39 लोग ही है. इससे साबित होता है कि संगठन रूपी पार्टी की रीढ़ फिलहाल काफी कमजोर है. संगठन को मजबूत करना और समय से संगठन का गठन करना पार्टी अध्यक्ष का ही दायित्व होता है. उन्होंने हालिया पार्टी के पेट्रोल डीजल और रसोई गैस की कीमतों को लेकर किए गए पार्टी के प्रदर्शन पर सवाल खड़े किए.