जयपुर.प्रदेश में कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. राजस्थान में कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीजों की संख्या 59 पहुंच चुकी है. बता दें कि रविवार को 5 नए मामले कोरोना वायरस के सामने आए हैं.
चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश में सबसे अधिक पॉजिटिव केसों की संख्या भीलवाड़ा और जयपुर में हैं. वहीं पिछले 24 घंटों में 9 नए मामले कोरोना वायरस के सामने आए हैं. बता दें कि अजमेर में शनिवार को एक पॉजिटिव मरीज पाया गया था. वहीं, रविवार को उसके परिजन भी पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसमें मरीज के माता-पिता और भाई शामिल है. साथ ही झुंझुनू में भी रविवार को एक और नया केस सामने आया है. जिसके बाद प्रदेश में कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीजों की संख्या 59 तक पहुंच गई है.
झुंझुनू में कोरोना पॉजिटिव की संख्या हुई 7
बता दें कि झुंझुनू के बुहाना क्षेत्र में 21 वर्षीय एक युवक के पॉजिटिव होने की रविवार को रिपोर्ट मिली है. युवक 18 मार्च को फिलीपींस से दिल्ली लौटा था, जहां पर वह मेडिकल की पढ़ाई कर रहा था. इसके बाद उसने दिल्ली से ही टैक्सी की और उसके माध्यम से अपने घर पहुंचा था. युवक को एयरपोर्ट पर मिले निर्देशों के अनुसार उसने 22 मार्च तक अपने आप को होम आइसोलेट किया हुआ था.