जयपुर. दारासिंह एनकाउंटर प्रकरण में अदालती आदेश के बावजूद बनीपार्क थाना पुलिस की ओर से एफआईआर दर्ज नहीं कर परिवाद को अदालत में लौटाने पर थानाधिकारी के खिलाफ अवमानना की गुहार की गई है. जिस पर अदालत ने 20 जनवरी को सुनवाई तय की है.
परिवादी अमित बेनीवाल की ओर से अधिवक्ता सत्येन्द्र सिंह पूनिया ने अदालत में प्रार्थना पत्र पेश कर कहा कि परिवाद में न्यायिक अधिकारियों के नाम सिर्फ घटनाक्रम को लेकर रेफरेंस के तौर पर ही दिए गए हैं. इसके अलावा अदालत ने पुलिस को मामला दर्ज कर जांच के आदेश दिए थे. ऐसे में पुलिस को परिवाद का अध्ययन ही नहीं करना था, बल्कि उसे सीधे तौर पर एफआईआर के रूप में बदलाना था. पुलिस ने परिवाद पर आपत्ति लगाकर उसे पुन: अदालत में भेज दिया. ऐसे में थानाधिकारी के खिलाफ अवमानना की कार्रवाई की जाए.