जयपुर.महानगर मजिस्ट्रेट क्रम-17 ने दारा सिंह एनकाउंटर प्रकरण में दारासिंह की विधवा पर दवाब डालकर उसके अदालत में बयान बदलवाने का आरोप लगाते हुए दायर परिवाद पर सुनवाई करते हुए पूर्व मंत्री राजेन्द्र राठौड़, राजाराम मील सहित कुल 23 लोगों के खिलाफ बनीपार्क थाना पुलिस को एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं.
अदालत ने यह आदेश दारासिंह के पुत्र अमित बेनीवाल के परिवाद पर दिए. परिवाद में कहा गया कि उसकी मां सुशीला देवी के याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने एनकाउंटर की जांच सीबीआई को सौंपी थी. वहीं समाज के लोगों और रिश्तेदारों की मदद से ही उसकी मां मुकदमा लड़ रही थी. मामले में षडयंत्र के तहत आरोपियों को बरी कराया गया. वहीं आरोपियों ने मिलीभगत कर उसकी मां को डरा धमका कर अदालत में गलत बयान दिलाए.
पढे़ंःसरकार पहले जवाबदेही तय कर लेती तो आज नहीं बनते यह हालात: राजेंद्र राठौड़
इस दौरान दो आरोपी शीशराम और सुमेर सिंह परिवादी के घर आए और उनके अधूरे मकान का निर्माण करवाकर कुछ रुपए अपने पास रख लिए. इस रुपए को लेकर दोनों आरोपियों में विवाद भी हुआ. परिवाद में कहा गया कि आरोपियों ने परिवादी की मां की कहीं भी सुनवाई नहीं होने का हवाला देते हुए पूर्व में दिए बयानों से मुकराया और आरोपियों को बरी कराया.
इन्हें बनाया आरोपी