राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजनीतिक नियुक्तियों पर उलझे राठौड़ और लोढ़ा की दोस्ती का वीडियो अबरार ने किया ट्विटर पर साझा, लिखी ये बड़ी बात... - Rathore and Lodha twitter war on political appointments

वैलेंटाइन डे पर प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ और निर्दलीय कांग्रेस समर्थित विधायक संयम लोढ़ा विधानसभा में हंसी-मजाक करते नजर आए. इस पल को कांग्रेस विधायक दानिश अबरार ने अपने मोबाइल में कैद पर ट्विटर पर साझा (Danish Abrar share video of Rathore and Lodha) किया. ये वीडियो इसलिए खास है कि राठौड़ और लोढ़ा के बीच हाल ही में मुख्यमंत्री सलाहकार और राजनीतिक नियुक्तियों को लेकर ट्विटर पर खासी बहस हुई थी.

Danish Abrar share video of Rathore and Lodha
राठौड़ और लोढ़ा की दोस्ती का वीडियो

By

Published : Feb 14, 2022, 6:45 PM IST

जयपुर.मुख्यमंत्री सलाहकार नियुक्ति और राजनीतिक नियुक्तियों के विवाद को लेकर आपस में ट्विटर पर उलझने वाले विधायक राजेंद्र राठौड़ और संयम लोढ़ा वैलेंटाइन डे के दिन विधानसभा परिसर में एक दूसरे से हंसते हुए बात करते नजर आए. इसका एक वीडियो कांग्रेस विधायक दानिश अबरार ने ट्विटर पर शेयर किया है जिसकी विधायकों में खासी चर्चा है.

दानिश अबरार ने ट्विटर पर आज सुबह एक पोस्ट डाल कर लिखा कि आज वैलेंटाइन डे के दिन विधानसभा परिसर के अंदर आपसे मोहब्बत की तस्वीर... दरअसल सदन के भीतर प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ और निर्दलीय कांग्रेस समर्थित विधायक संयम लोढ़ा के बीच तीखी तल्खी देखने में आती रहती है. पिछले दिनों मुख्यमंत्री सलाहकार पद पर जब संयम लोढ़ा की नियुक्ति हुई तो उस पर भी राजन राठौड़ ने सवाल खड़े (Rathore and Lodha twitter war on political appointments) किए थे.

पढ़ें:Political Appointments in Rajasthan : राजस्थान राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के उपाध्यक्ष किशनलाल जैदिया ने संभाला पदभार, कही ये बड़ी बात...

हाल ही में इन दोनों नेताओं के बीच ट्विटर पर जुबानी जंग भी हुई थी, लेकिन आज मोहब्बत के दिन यानी वैलेंटाइन डे के दिन विधानसभा परिसर के भीतर इन दोनों ही नेताओं ने आपसी सौहार्द और मित्रतापूर्वक एक दूसरे से हंसी मजाक में बातें कीं. इस पल का वीडियो अबरार ने अपने मोबाइल में क्लिक कर ट्विटर पर साझा की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details