जयपुर.जेके लोन अस्पताल प्रदेश का सबसे बड़ा बच्चों का अस्पताल है. जहां तकरीबन 800 बेड इलाज के लिए उपलब्ध है. ओमीक्रोन (Omicron In Rajasthan) के बढ़ते खतरे को देखते हुए अस्पताल (Jaipur JK Lone Hospital increasing infrastructure) की व्यवस्थाओं में सुधार किया जा रहा है. बच्चों के इलाज से जुड़े तमाम इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने की तैयारी शुरू कर दी गई है. जेके लोन अस्पताल के अधीक्षक डॉ. अरविंद शुक्ला का कहना है कि अस्पताल में आगामी 15 दिनों में PICU-NICU और वेंटिलेटर की संख्या में बढ़ोतरी की तैयारी की जा रही है.
शहर के जेके लोन अस्पताल में मौजूदा समय में 800 बेड इलाज के लिए उपलब्ध हैं. वहीं 80 नए पीआईसीयू बेड तैयार हो चुके हैं और 35 अगले महीने तक तैयारी कर दिए जाएंगे. अस्तपाल में एनआईसीयू के हाल ही में 60 बेड तैयार किए जा चूके हैं और अगले महीने 50 नए बेड इसमें शामिल किए जाएंगे. अस्पताल में फिलहाल 70 वेंटिलेटर बच्चों के इलाज के लिए उपलब्ध हैं. अगले 15 दिनों में 72 वेंटिलेटर और इंस्टॉल किए जाएंगे. वहीं अस्पताल में तीन ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट शुरू किए जा चुके हैं.
पढ़ें.Omicron in Rajasthan: सीकर में तीन ओमीक्रोन से संक्रमित, प्रदेश में कुल 17 केस