जयपुर.राजधानी के आमेर में CRPF की रैपिड एक्शन फोर्स 83 बटालियन में डांस चैंपियन लीग का आयोजन चल रहा है. रविवार को हुए इसके सेमीफाइनल मुकाबले में दो दर्जन से ज्यादा स्कूलों के 100 से अधिक बच्चों ने भाग लिया. सेमीफाइनल मुकाबले में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने डांस के हुनर का प्रदर्शन कर सबका मन मोह लिया. वहीं डांस चैंपियन लीग सेमीफाइनल के मौके पर सीआरपीएफ 83 बटालियन के कमांडेंट लीलाधर महरानियां बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे.
सीआरपीएफ के कमांडेंट लीलाधर महरानियां ने बताया कि, इन बच्चों की प्रतिभाओं को देखकर में सरप्राइज़ होया हुं. बच्चों में प्रतिभा कूट-कूट कर भरी है. डांस के जरिए ये बच्चे अपनी प्रतिभा को निखार रहे हैं. वहीं फाइनल के लिए सेलेक्ट हुए बच्चों को सीआरपीएफ के अधिकारियों ने बधाइयां दी और सेलेक्ट नहीं होने वाले बच्चों की भी हौसला अफजाई करते हुए कहा कि हार के बाद ही जीत मिलती है, इसलिए हमेशा कोशिश करते रहना चाहिए. जो कोशिश करता है वो हमेशा आगे बढ़ता है.