राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

हेरिटेज पर संकट ! छोटी चौपड़ पर हो रहा स्थाई प्याऊ का निर्माण... - जयपुर विरासत न्यूज

विश्व विरासत में शामिल जयपुर के परकोटे के हेरिटेज लुक के साथ लगातार खिलवाड़ हो रहा है. पहले मेट्रो के काम के चलते चौपड़ों का स्वरूप बदला गया, वहीं अब इन्हीं चौपड़ों के बरामदों के नजदीक स्थाई निर्माण किया जा रहा है.

Permanent Construction in Parkota, Jaipur Heritage News
परकोटे में स्थाई निर्माण से हेरिटेज लुक को नुकसान

By

Published : Jun 23, 2020, 5:02 PM IST

जयपुर. इसी साल फरवरी में जयपुर के परकोटे को यूनेस्को महानिदेशक ने विश्व विरासत का सर्टिफिकेट दिया. विश्व विरासत में शामिल होने के लिए शहर की तीनों चौपड़ प्रमुख बिंदुओं में शामिल थीं, लेकिन मेट्रो के काम के चलते पहले छोटी चौपड़ और बड़ी चौपड़ के स्वरूप को बिगाड़ दिया गया. वहीं, इसका स्वरूप बिगाड़ने की रही सही कसर यहां हो रहे स्थाई निर्माण पूरी कर रहे हैं.

परकोटे में स्थाई निर्माण से हेरिटेज लुक को नुकसान

दरअसल, छोटी चौपड़ से गणगौरी बाजार की ओर जाने वाले रास्ते की शुरुआत में ही एक पक्की प्याऊ का निर्माण कराया जा रहा है. बरामदे के पिलर के सहारे इसका निर्माण कार्य चल रहा है. इस स्थाई निर्माण से हेरिटेज को नुकसान पहुंच रहा है. हालांकि, निगम प्रशासन हो या मेट्रो प्रशासन सभी इसके निर्माण से अनजान बने हुए हैं.

पढ़ें-राजनीतिक नियुक्तियों पर पायलट का बड़ा बयान, कहा- कार्यकर्ताओं की प्रतिष्ठा पर आंच नहीं आने दूंगा

उधर क्षेत्रीय बीजेपी कार्यकर्ता ने कांग्रेस सरकार पर विरासत को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने पहले विकास के नाम पर यहां बरसों पुरानी तीन प्याऊ को तुड़वा दिया और अब प्याऊ के नाम पर पक्का निर्माण कर हेरिटेज को नुकसान पहुंचा रही है. वहीं, व्यापारियों ने बताया कि प्याऊ के निर्माण से बाजार में आने वाले ग्राहकों और पर्यटकों को गर्मी के दिनों में राहत मिलेगी, लेकिन ये प्याऊ हेरिटेज नियमों के अंतर्गत बनाई जानी चाहिए.

पढ़ें-जयपुर के 236 चिन्हित स्थानों में आंशिक कर्फ्यू लागू

बताया जा रहा है कि प्याऊ क्षेत्रीय निवर्तमान पार्षद की देखरेख में भामाशाह की मदद से बनाई जा रही है. गर्मी के दिनों में प्याऊ निर्माण कहने को तो पुण्य कार्य है, लेकिन छोटी चौपड़ पर किए गए इस स्थाई निर्माण से कहीं ना कहीं हेरिटेज को नुकसान पहुंचेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details