जयपुर. राज्य की प्रमुख विपक्षी पार्टी भाजपा ने गहलोत सरकार पर दलित विरोधी होने का आरोप लगाया है. प्रदेश भाजपा प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने दलितों पर हो रहे अत्याचार के मामले में सीएम गहलोत पर जमकर निशाना साधा है. जयपुर के बाद उदयपुर जिले में भी दलित दूल्हे की बारात पर पथराव (stone pelting on dalit groom) करने की घटना सामने आई है.
उल्लेखनीय है कि प्रदेश में दलितों पर होने वाले अत्याचार के मामलों पर भाजपा लगातार प्रदेश की गहलोत सरकार को घेर रही है. हाल ही में जयपुर के पावटा में दलित दूल्हे की बारात पर पथराव कर दिया गया था. पावटा की घटना के बाद एक बार फिर और उदयपुर जिले में भी दलित युवक की बारात पर पथराव करने का मामला सामने आया है. इस घटना के बाद भाजपा ने गहलोत सरकार पर निशाना साधा है.
भाजपा प्रवक्ता रामलाल शर्मा पढ़ें-Dalit Groom Procession : पुलिस सुरक्षा में निकली दलित दूल्हे की बारात...4 थानों की पुलिस रही मौजूद, जयपुर ग्रामीण एसपी ने संभाली कमान
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने एक बयान जारी कर प्रदेश की कांग्रेस सरकार को दलित विरोधी सरकार (Congress government Anti Dalit) करार दिया. शर्मा ने कहा मौजूदा सरकार के कार्यकाल में जिस तरीके से अनुसूचित जाति जनजाति के लोगों पर अत्याचार बढ़ रहे हैं. प्रदेश में इस तरह की घटनाएं कभी भी नहीं हुई. शर्मा ने पावटा क्षेत्र में दलित दूल्हे को घोड़ी से उतारने और मारपीट के मामले का भी जिक्र किया तो उदयपुर में इसी तरह की घटना पर चर्चा की.
विधायक शर्मा ने कहा राजस्थान में दलितों पर अत्याचार अब आम बात हो चुकी है, बावजूद इसके प्रदेश सरकार प्रदेशवासियों को सुरक्षा देने का दावा करती है जो वास्तविकता से बहुत दूर है. शर्मा ने कहा इस प्रकार की घटनाए राजस्थान के लिए शर्मनाक है. रामलाल शर्मा ने गहलोत सरकार से दलितों पर हो रही घटनाओं पर रोक लगाने की मांग करते हुए आरोपियों को सख्त सजा देने की मांग की है.