जयपुर. एक के बाद एक घूसखोर अफसरों की गिरफ्तारी के बावजूद प्रदेश में लगातार भ्रष्टाचार के मामले सामने आ रहे हैं. टोंक में जयपुर एसीबी की टीम ने टोंक सरस डेयरी में चेयरमैन को 2 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. इस दौरान दलाल को भी गिरफ्तार किया गया है. टोंक में दोपहर बाद जयपुर एसीबी की टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है.
जयपुर एसीबी टीम के एडिशनल एसपी बजरंग सिंह शेखावत ने बताया कि परिवादी हैदर अली ने जयपुर आकर डेरी चेयरमैन के खिलाफ शिकायत की थी कि उसका दूध सप्लाई का ठेका बिन टेंडर बढ़ाने के एवज में मंडी चेयरमैन दलाल के माध्यम से 6 लाख रुपए की मांग रहे हैं. इस पर मामले का सत्यापन करवाया गया.