राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: डेयरी चेयरमैन और कर्मचारी समिति की बैठक में बनी सहमति...अब कल नहीं होगी हड़ताल - Jaipur Dairy News

जयपुर शहर में 1 अक्टूबर को दूध की सप्लाई रोकने की चेतावनी देने के बाद सोमवार को कर्मचारी और अधिकारी यूनियन के बीच वार्ता हुई. इस दौरान चेयरमैन ओम पूनिया ने अमूल दूध को लेकर कहा कि अमूल की गुणवत्ता और दरें हमसे प्रतिस्पर्धी नहीं है.

जयपुर डेयरी कर्मचारी न्यूज, Dairy chairman and staff meeting

By

Published : Sep 30, 2019, 8:55 PM IST

जयपुर.जिले में एक अक्टूबर को दूध की सप्लाई रोकने की चेतावनी देने के बाद सोमवार को डेयरी प्रशासन और कर्मचारी अधिकारी यूनियन के बीच वार्ता हुई. बता दें कि डेयरी प्रशासन और यूनियन के बीच यह समझौता हुआ कि अब कर्मचारी कार्य बहिष्कार नहीं करेंगे. ऐसे में शहर में 1 अक्टूबर को दूध की सप्लाई सुचारू रहेगी.

डेयरी चेयरमैन और कर्मचारी समिति की बैठक में बनी सहमति

दरअसल, पिछले दिनों आरसीडीएफ प्रशासन की ओर से डेयरी कर्मचारियों को बिना फेडरेशन की अनुमति के 7वां वेतन दिए जाने पर विरोध किया जा रहा था. इसके विरोध में जयपुर डेयरी के अधिकारियों और कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन किया था. वहीं, डेयरी के अधिकारियों और कर्मचारियों ने एक अक्टूबर को शहर में दूध सप्लाई ठप करने की चेतावनी भी दी थी. मामले को लेकर सोमवार को डेयरी कार्यालय में कर्मचारी यूनियन और चेयरमैन पूनिया के बीच वार्ता हुई.

पढ़ें- प्रदेश में मानसून का कहर जारी, मौसम विभाग ने मंगलवार तक के लिए जारी किया अलर्ट

जयपुर डेयरी के चेयरमैन ओम पूनिया ने बताया कि हमने कर्मचारियों की चारों प्रमुख मांगे मान ली है. पूनिया ने जयपुर में अमूल दूध आवंटन पर कहा कि उनकी गुणवत्ता और हम से प्रतिस्पर्धी नहीं है , हम उसे एक भी भूत आवंटित नहीं होने देंगे. उन्होंने यह भी कहा कि त्योहारी सीजन में दूध की दरें नहीं बढ़ाई जाएंगी. वहीं, पूनिया ने कहा कि दूध की थैलियों के प्लास्टिक के निस्तारण के लिए हमने टेंडर कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details