जयपुर.जिले में एक अक्टूबर को दूध की सप्लाई रोकने की चेतावनी देने के बाद सोमवार को डेयरी प्रशासन और कर्मचारी अधिकारी यूनियन के बीच वार्ता हुई. बता दें कि डेयरी प्रशासन और यूनियन के बीच यह समझौता हुआ कि अब कर्मचारी कार्य बहिष्कार नहीं करेंगे. ऐसे में शहर में 1 अक्टूबर को दूध की सप्लाई सुचारू रहेगी.
दरअसल, पिछले दिनों आरसीडीएफ प्रशासन की ओर से डेयरी कर्मचारियों को बिना फेडरेशन की अनुमति के 7वां वेतन दिए जाने पर विरोध किया जा रहा था. इसके विरोध में जयपुर डेयरी के अधिकारियों और कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन किया था. वहीं, डेयरी के अधिकारियों और कर्मचारियों ने एक अक्टूबर को शहर में दूध सप्लाई ठप करने की चेतावनी भी दी थी. मामले को लेकर सोमवार को डेयरी कार्यालय में कर्मचारी यूनियन और चेयरमैन पूनिया के बीच वार्ता हुई.