जयपुर. राजधानी जयपुर के सदर थाना इलाके में डेयरी बूथ मालिक सुदामा की हत्या पर से पुलिस ने पर्दा उठा दिया है. डेयरी बूथ मालिक की हत्यारा और कोई नहीं, उसका भाई ही निकला. पुलिस ने हत्या के आरोपी राम बिहारी को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक आपसी लेनदेन के विवाद के चलते बीते 12 नवंबर को डेयरी बूथ मालिक की हत्या की गई थी.
डीसीपी जयपुर वेस्ट प्रदीप मोहन शर्मा ने हत्या के मामले का खुलासा करते हुए बताया कि सदर थाना इलाके में ब्रिज के नीचे डेयरी बूथ है, जहां पर डेयरी बूथ संचालक का शव बरामद हुआ था. डेयरी संचालक की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. मृतक का भाई अंतिम संस्कार करने के लिए शव को लेकर अपने गांव चला गया था. पुलिस को मृतक के भाई पर शक हुआ. अंतिम संस्कार का काम करने के बाद मध्य प्रदेश से मृतक का भाई वापस जयपुर लौटा. जिसके बाद पुलिस ने पूछताछ शुरू की. पूछताछ के दौरान मृतक के भाई ने संतोष जनक जवाब नहीं दिया. हत्या की रात मृतक के भाई ने खाना देकर वापस लौटने के बाद कही थी. लेकिन सीसीटीवी फुटेज में देर रात तक मृतक का भाई राम बिहारी मौके पर ही देखा गया.
यह भी पढ़ें.भरतपुर में सुनसान पड़े मकान में चोरी, करीब एक लाख रुपए के समान पर चोरों ने किया हाथ साफ
जिसके बाद पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो मृतक के भाई राम बिहारी ने हत्या करने की बात कुबूल की. आरोपी राम बिहारी ने सरिया से वार कर अपने भाई सुदामा की हत्या कर दी थी. हत्या करने के बाद मृतक के भाई ने ही थाने में हत्या का मामला दर्ज करवाया और पुलिस को जानकारी दी कि जब वह घटनास्थल पर पहुंचा तो डेयरी में चारों तरफ खून बिखरा पड़ा था. और मृतक के सिर पर धारदार हथियार से हत्या के निशान हैं. किसी अज्ञात व्यक्ति की ओर से धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई है.