राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

हाल-ए-मौसम: तापमान में 4 डिग्री की गिरावट, 24 जनवरी तक मौसम शुष्क रहने की संभावना

प्रदेश के तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव के साथ तेज शीतलहर का दौर भी जारी है. ऐसे में मंगलवार अलसुबह तेज घना कोहरा भी छाया रहा. मौसम विभाग ने एक बार फिर 24 जनवरी तक के लिए प्रदेश के किसी भी इलाके में चेतावनी जारी नहीं की है. साथ ही मौसम शुष्क रहने की भी बात कही है.

jaipur news rajasthan weather news weather news update weather news update in rajasthan
24 जनवरी तक मौसम शुष्क रहने की संभावना

By

Published : Jan 21, 2020, 8:01 AM IST

Updated : Jan 21, 2020, 8:07 AM IST

जयपुर.जहां रविवार को प्रदेश के कई इलाकों में मौसम साफ रहा. वहीं सोमवार को राजधानी में सुबह से ही काले बादल छाए रहे और दिनभर तेज शीतलहर का दौर भी रहा. दिन के तापमान की बात की जाए तो जयपुर में दिन के तापमान में 2 डिग्री तक की गिरावट भी देखने को मिली. जहां दिन का तापमान 20 डिग्री के ऊपर बना हुआ था. वहीं सोमवार के दिन को तापमान में 2 डिग्री की गिरावट हुई और तापमान 18 डिग्री दर्ज किया गया.

24 जनवरी तक मौसम शुष्क रहने की संभावना

साथ ही सबसे अधिक तापमान में गिरावट की बात की जाए तो, सबसे अधिक तापमान की गिरावट चूरू में 4.8 डिग्री देखने को मिली. रविवार को चूरू जिले में दिन का तापमान 22 डिग्री के ऊपर बना हुआ था, तो रविवार दिन में चूरू का तापमान 18.2 डिग्री दर्ज किया गया. अधिकांश शहरों के दिन के तापमान में करीब 3 से 4 डिग्री तक की गिरावट देखने को मिली.

यह भी पढ़ेंः पाली में सर्दी का सितम, बर्फानी हवाओं के चलते बढ़ी गलन के साथ पारा 6 डिग्री से नीचे

वहीं एक बार फिर प्रदेश में अधिकतम शहरों का रात का तापमान 10 डिग्री के नीचे आ गया. जयपुर का रात का तापमान 7.4 डिग्री दर्ज किया गया, तो सबसे कम तापमान सीकर में 2.0 डिग्री दर्ज किया गया है. जहां रविवार रात को प्रदेश का एकमात्र पर्वतीय क्षेत्र माउंट आबू का तापमान माइनस में चले गया था, तो सोमवार रात को माउंट आबू के तापमान में उछाल देखने को मिली या माउंट आबू का तापमान 3 डिग्री पर आ गया.

मौसम विभाग का ये मानना है...

मौसम विभाग के ने पिछले कई दिनों से प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान में हल्की बूंदाबांदी और तेज घना कोहरा छाए रहने के साथ ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की जा रही थी. लेकिन अब मौसम विभाग ने प्रदेश के पूर्वी राजस्थान के 1 से 2 शहरों को छोड़कर कहीं पर भी चेतावनी जारी नहीं की है. साथ ही मौसम विभाग का मानना है कि प्रदेश में आने वाली 24 जनवरी तक प्रदेश में मौसम शुष्क बना रहेगा.

Last Updated : Jan 21, 2020, 8:07 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details