मेष-नए कामों में लग जाएं और खाली बैठने से बचें. नई शुरुआत के लिए आपको थोड़ी ज़्यादा मेहनत करनी पड़ सकती है. किन्तु आने वाले समय में आर्थिक लाभ शुभ रहेगा. अगर प्रेम-संबंध की बात हो तो परिजनों की सलाह लेने में कोताही न बरतें. पारिवारिक जीवन संतोषप्रद रहेगा. प्रेम विषयों की स्थिति गंभीर हो सकती है. प्रेम विषयों में भावुक होकर निर्णय लेना उचित नहीं होगा. नये रिश्ते बनाने से भी बचें.
- भाग्यशाली दिशा : पश्चिम
- भाग्यशाली संख्या : 6
- भाग्यशाली रंग : भूरा रंग
वृष-आज नौकरीपेशा लोगों को काम में सफलता हासिल होगी. व्यापारियों को आय के नए स्रोत मिलेंगे. आज ऑफ़िस में आपको सबका सहयोग मिलेगा. कोई काम मन-मुताबिक पूरे होने से जीवनसाथी आपसे खुश होंगे. आज आप खुद को तरोताजा महसूस करेंगे. आप अपना ध्यान किसी सोशल वर्क में लगा सकते हैं. आपको किसी नए कॉन्टैक्ट से फायदा होगा. आपकी उदारता लोगों को पसंद आ सकती है. इस राशि के जो स्टूडेंट्स टीचिंग के एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें सफलता जरूर मिलेगी.
- भाग्यशाली दिशा : दक्षिण
- भाग्यशाली संख्या : 4
- भाग्यशाली रंग : लाल रंग
मिथुन-आज व्यावसायिक स्थल पर ऊपरी अधिकारी से संभलकर चलिएगा. परिवार के सदस्यों के साथ समय प्रसन्नतादायक व्यतीत होगा. विवाद से क्लेश हो सकता है. विदेशवासी स्वजनों से आछे समाचार प्राप्त होंगे. आकस्मिक धन लाभ हो सकता हैं. आप लोगों से अपनी बात मनवाने में सफल हो सकते हैं. कमाई में बढ़ोतरी सम्भव है. परंतु अगर आप साझेदारी में काम करते हैं तो सावधान रहें. बिजनेस या रोजगार को लेकर आप खास फैसला ले सकते हैं.
- भाग्यशाली दिशा : पूर्व
- भाग्यशाली संख्या : 5
- भाग्यशाली रंग : हरा रंग
कर्क- आय अच्छी रहेगी किन्तु बेकार की गतिविधियों पर अंकुश लगाना पड़ेगा. आपको अपने करियर में चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. अथक परिश्रम के बाद आप स्थितियों पर काबू पाएंगे. भावनाओं को अपने निर्णयों को निर्धारित न करने दें, आपको नवीन अवसर प्रदान कर सकती है. आज आप किसी पुराने परिचित से अचानक ही मिल सकते हैं. परिवार के साथ अच्छा समय बिताने से कायाकल्प होगा.
- भाग्यशाली दिशा : पश्चिम
- भाग्यशाली संख्या : 4
- भाग्यशाली रंग : नीला रंग
सिंह- आज किसी नए काम के प्रति आपका झुकाव हो सकता है. करियर के मामले में कुछ चीज़ें बेहतर होने के आसार हैं. बिजनेस में किसी नए ग्रुप से जुड़ने पर विचार कर सकते हैं. लेकिन कोई भी डील करते समय आपको सोच-समझकर ही आगे बढ़ना चाहिए. घर वालों से किसी बात को लेकर थोड़ा मनमुटाव हो सकता है. आप बहुत सोच-समझकर अपनी बात रखें. दूसरों से आपके बात से नाराज हो सकते हैं. सेहत के प्रति आपको अपना पूरा ख्याल रखना चाहिए. बाहर का फास्ट फूड आपको अवॉयड करना चाहिए.
- भाग्यशाली दिशा : पूर्व
- भाग्यशाली संख्या : 3
- भाग्यशाली रंग : नीला रंग
कन्या-आज निवेश का कोई ऐसा ऑफर मिल सकता है जिससे आपको भविष्य में फायदा होगा. कुछ लोगों का ध्यान आप पर रहेगा. कार्यक्षेत्र में आपकी उन्नति कुछ बाधाओं के चलते अटक सकती है, बस धैर्य से काम लें. रचनात्मक कामों और नए विचारों के लिहाज से समय बहुत अच्छा है. आप आपके कार्य समय से पूरे होंगे. आपका मन प्रसन्न रहेंगे. भाई-बहनों के बीच प्यार रहेगा. किसी भी काम के लिए आपको मन से तैयार रहना होगा.
- भाग्यशाली दिशा : पश्चिम
- भाग्यशाली संख्या : 4
- भाग्यशाली रंग : लाल रंग