मेष:आज का दिन आपके लिए आर्थिक दृष्टिकोण से उत्तम रहेगा. आपके अधूरे पड़े काम बिना किसी विघ्न के पूरे हो सकते हैं और आपको किसी कानूनी मामले में भी जीत मिल सकती हैं. जो लोग प्रेम जीवन जी रहे हैं उन्हें आज साथी पर विश्वास करना होगा,तभी उनका रिश्ता मजबूत हो पाएगा. पिताजी से आप किसी धन संबंधित समस्या पर बातचीत करेंगे,जिसका समाधान भी आपको मिल जाएगा. आपका कोई परिजन आपके घर मेल मिलाप करने आ सकता है.
भाग्यशाली दिशा : दक्षिण पूर्व
भाग्यशाली संख्या : 8
भाग्यशाली रंग : हरा रंग
वृष: आज आप अपनी बुद्धि और विवेक से निर्णय लेने की क्षमता का पूरा लाभ उठाएंगे. परिवार में किसी सदस्य के विवाह में यदि कोई समस्या आ रही थी,तो उसके लिए आप अपने किसी मित्र से बातचीत कर सकते हैं,जो लोग रोजगार की तलाश में लंबे समय से परेशान हैं,तो उन्हें अभी कुछ समय और इंतजार करना होगा,उसके बाद ही उन्हें कोई नौकरी प्राप्त हो पाएगी. जीवनसाथी के प्रति आप समर्पित नजर आएंगे और जो वह कहेंगे उसी काम को करेंगे. माता पिता के आशीर्वाद से आपका कोई नया काम बन सकता है.
भाग्यशाली दिशा : पूर्व
भाग्यशाली संख्या : 7
भाग्यशाली रंग : बैंगनी रंग
मिथुन: आज के दिन आपके मन में कुछ उलझनें बनी रहेंगी. आप कार्यक्षेत्र में कुछ नई योजनाओं की ओर ध्यान नहीं देंगे,जिसके कारण काम मंदा चलेगा. परिवार के किसी सदस्य के स्वास्थ्य की चिंता सता सकती है. जो लोग सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं,उन्हें अभी और मेहनत करनी होगी,उसके बाद ही वह किसी मुकाम पर पहुंच पाएंगे. ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से यदि आप उधार मांगेंगे,तो उसे समय पर वापस दे,नहीं तो कोई आपसी विवाद पनप सकता है.
भाग्यशाली दिशा : पश्चिम
भाग्यशाली संख्या : 4
भाग्यशाली रंग : सफ़ेद रंग
पढ़ें-Daily Horoscope 4 September : कैसा बीतेगा आज का दिन जानिए अपना आज का राशिफल
कर्क:आज का दिन बिजनेस कर रहे लोगों के लिए उत्तम रहेगा. आपके अटके हुए काम पूरे होने से आपका मन प्रसन्न रहेगा. वैवाहिक जीवन जी रहे लोगों के जीवन में कोई खुशखबरी आ सकती है, लेकिन आप अपनी संतान की ओर से कोई शुभ समाचार सुनने को मिलेगा. जो लोग घर से दूर नौकरी में कार्यरत है,वह परिवार के लोगों से मिलने आ सकते हैं. आपकी अपने किसी मित्र से कोई बहस बाजी हो सकती है,जिसमें आपको अपनी वाणी की मधुरता को बनाए रखना होगा.
भाग्यशाली दिशा : दक्षिण
भाग्यशाली संख्या : 3
भाग्यशाली रंग : पीला रंग
सिंह:आज का दिन व्यापार कर रहे लोगों को कोई नई सफलता मिल सकती है. धन की प्राप्ति होने के कारण परिवार के सदस्यों की महत्वकाक्षाओं की पूर्ति करने में सफल रहेंगे. कलात्मक क्षेत्र से जुड़े लोगों को आज कामयाबी मिलेगी और वह अच्छा नाम कमा सकते हैं लेकिन आप अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें क्योंकि आपको सिर दर्द, बदनदर्द,बुखार आदि जैसी समस्याएं अपनी चपेट में ले सकती हैं. किसी नए काम की शुरुआत कर रहे लोगों को आज थोड़ा सावधान रहना होगा,क्योंकि उनके परिजन ही उनके काम में रोड़ा अटका सकते हैं.
भाग्यशाली दिशा : पश्चिम
भाग्यशाली संख्या : 6
भाग्यशाली रंग : सफ़ेद रंग
कन्या:आज का दिन आपके लिए कुछ तनावग्रस्त रहेगा. आप संतान के कैरियर में आ रही समस्याओं के कारण परेशान रहेंगे, जिसके लिए आप लोगों से बातचीत भी करेंगे. घर परिवार के लोग आपके तनाव को बढ़ाने से पीछे नहीं हटेंगे. किसी आपसी विवाद के कारण परिवार में खटपट हो सकती है. विद्यार्थी यदि किसी नए कोर्स में हाथ डाले, तो उसे पूरी मेहनत से करें, क्योंकि उनके लिए समय उत्तम नहीं है और आप का मन पढ़ाई लिखाई से हट सकता है. आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर होगी, लेकिन खर्चे बढ़ने से आप परेशान रहेंगे.
भाग्यशाली दिशा : उत्तर
भाग्यशाली संख्या : 2