राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: डेली डायमंड कंपनी का डायरेक्टर शातिर ठग ब्रजमोहन गिरफ्तार, 6 महीने से था फरार - Daily Diamond Company News

6 महीने से फरार चल रहे डेली डायमंड कंपनी के संचालक ब्रजमोहन सैनी को चौमू पुलिस ने गुरूवार को गिरफ्तार कर लिया है. शातिर ठग ने गोल्ड और डायमंड में निवेश के बदले मोटा मुनाफा देने के नाम पर लाखों की ठगी थी. बता दें कि आरोपी के खिलाफ पहले भी कई थानों में करीब 15 से 20 प्रकरण दर्ज हैं.

चौमू पुलिस न्यूज, डेली डायमंड कंपनी न्यूज, शातिर ठग ब्रजमोहन,Chaumu Police News, Daily Diamond Company News, Vicious smoothie Brajmohan

By

Published : Aug 22, 2019, 7:31 PM IST

जयपुर.राजधानी के चौमू में लाखों की ठगी करने वाले डेली डायमंड कंपनी के संचालक को पुलिस ने गुरूवार को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि करीब 6 महीने से शातिर ठग ब्रजमोहन सैनी फरार चल रहा था और आखिरकार चौमू पुलिस के हत्थे चढ़ गया. फिलहाल उसे 26 अगस्त तक पीसी रिमांड पर रखा गया है, जिसमें और भी कई ठग की वारदातों का खुलासा होने की संभावना जताई जा रही है.

डेली डायमंड कंपनी का डायरेक्टर शातिर ठग ब्रजमोहन चढ़ा पुलिस के हत्थे

डीसीपी वेस्ट विकास शर्मा ने बताया कि 29 मार्च को परिवादी महेंद्रराम बिश्नोई ने चौमू थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. उन्होंने बताया कि रिपोर्ट में डेली डायमंड कंपनी प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर बृजमोहन सैनी के खिलाफ गोल्ड और डायमंड में निवेश के बदले मोटा मुनाफा देने के नाम पर लाखों की ठगी का था. जिसमें पीड़ित ने बताया कि 5 अक्टूबर 2018 को डेली डायमंड कंपनी के डायरेक्टर ने उसे झांसे में लेकर 7 लाख 13 हजार रुपये कंपनी में निवेश कर दिए. लेकिन उसके बाद पीड़ित ने लगातार डायरेक्टर को अपने रूपए वापस लौटाने का जिक्र किया, तो शातिर ठग ने कई बार तो टालमटोल करने के बाद एक चेक दिया. लेकिन वो चेक भी बाउंस हो गया. ऐसे में पीड़ित को ठगी का अहसास हुआ तो थाने में रिपोर्ट दी.

पढ़ें- विधानसभा-लोकसभा के बाद अब महापौर चुनाव में भी वंशवाद का साया, कोई रिश्तेदार के लिए तो कोई बेटे के लिए मांग रहा टिकट

जानकारी के अनुसार थाना के जांच अधिकारी रामलाल ने कंपनी के रजिस्ट्रार कार्यालय से रिकॉर्ड प्राप्त किया और कंपनी के बैंक डिटेल की जांच की. हालांकि इस दौरान कंपनी के संचालक बृजमोहन सैनी और उसके अन्य साथी पुलिस जांच में सहयोग कर रहे थे. बता दें कि गिरफ्तार शातिर ठग बृजमोहन सैनी के खिलाफ कई थानों में करीब 15 से 20 प्रकरण दर्ज है. फिर भी आपराधिक रिकॉर्ड के बारे में संबंधित थानों से सूचना प्राप्त की जा रही है. फिलहाल उसे 26 अगस्त तक पीसी रिमांड पर रखा गया है, जिसमें और भी कई ठग की वारदातों का खुलासा होने की संभावना जताई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details