राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सस्ता सामान का झांसा देकर साइबर ठग बना रहे लोगों को निशाना...जागरूक करने में जुटी पुलिस - etv bharat

जयपुर पुलिस साइबर ठगों पर नकेल कसने के लिए पूरी तैयार है. इसके लिए पुलिस लगातार आमजन से अपील कर रही है कि यदि Online उन्हें कोई भी सस्ता सामान मिल रहा है, तो वह सावधान हो जाएं. यह साइबर ठगों का पैंतरा है, जाल में फंसाने के लिए.

साइबर ठगों पर नकेल कसने के लिए पुलिस तैयार, Police ready to crack cyber thugs
साइबर ठगों पर नकेल कसने के लिए पुलिस तैयार

By

Published : Sep 27, 2020, 3:11 PM IST

जयपुर. साइबर ठगों द्वारा ओएलएक्स पर सस्ती कीमत पर सामान बेचने का झांसा देकर लोगों को ठगी का शिकार बनाया जा रहा है. सस्ते में सामान मिलने के लालच में आकर लोग साइबर ठगों के बिछाए हुए जाल में फंस रहे हैं और ठगी का शिकार बन रहे हैं. ऐसे में आमजन को जागरूक करने के लिए जयपुर पुलिस लगातार अपील कर रहा है कि यदि ओएलएक्स पर उन्हें कोई भी सस्ता सामान मिल रहा है, तो वह सावधान हो जाएं. यह साइबर ठगों का पैंतरा है, उन्हें अपने जाल में फंसाने के लिए.

साइबर ठगों पर नकेल कसने की तैयारी

एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम अजय पाल लांबा ने बताया कि यदि ओएलएक्स पर कोई भी वस्तु उसकी वास्तविक कीमत से काफी कम दामों पर मिल रही है, तो इस बात की पूरी संभावना है कि या तो वह वस्तु खराब है या फिर साइबर ठगों द्वारा बिछाया गया जाल है. लालच में आकर आमजन उस वस्तु को खरीदने के चक्कर में साइबर ठगों के जाल में फंस जाते हैं और फिर अपनी मेहनत की कमाई को गंवा बैठते हैं.

इस तरह की कोई भी ठगी होने पर तुरंत उसकी शिकायत संबंधित थाने को करें. साइबर ठगी के प्रकरणों के जल्द निस्तारण के लिए साइबर एक्सपर्ट की टीम चारों जिलों में तैनात की गई है. साइबर ठगी का शिकार होने के जितना जल्द उसकी शिकायत पुलिस को की जाएगी, उतना ही जल्द साइबर ठग के पकड़े जाने की संभावना भी प्रबल होगी.

पढे़ंःजसवंत सिंह के निधन पर BJP के पूर्व मंत्री ने व्यक्त की संवेदना, कालूलाल गुर्जर ने कही ये बात

इसके साथ ही यदि ओएलएक्स पर किसी सामान को सस्ते में बेचा जा रहा है और उस सामान को खरीदने के लिए यदि आमजन को किसी दूसरे अनजान शहर में बुलाया जा रहा है, तो उससे भी सावधान रहें. ओएलएक्स ठगी के पूर्व में जितने भी प्रकरण घटित हुए हैं. उनमें दूसरे शहर में बुलाकर ही लोगों को ठगी का शिकार बनाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details