राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Beware Of Spoof App! जयपुर में एक शख्स से एप के जरिए ठगी, साइबर ठगों ने ब्याज का झांसा दे वसूल लिए 11.68 लाख - Beware Of Spoof App

राजधानी में साइबर ठगों ने 36 वर्षीय शख्स से एप के जरिए लाखों की उगाही (Cyber Thugs Swindled Lakhs In Jaipur ) कर ली. झांसेबाजों ने पीड़ित को ब्याज का लालच दे अपने मंसूबे पूरे किए. पीड़ित ने अपने साथ हुई धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज करा दी है.

Beware Of Spoof App
जयपुर में एक शख्स से एप के जरिए ठगी

By

Published : Jan 7, 2022, 10:28 AM IST

जयपुर. राजधानी के हरमाड़ा थाना इलाके में साइबर ठगों ने एक 36 वर्षीय व्यक्ति को ठगी का शिकार बनाया है. एक एप में लाखों रुपए इन्वेस्ट करा प्रतिदिन 4% ब्याज देने का झांसा देकर 11.68 लाख रुपए ठगने का आरोप (Cyber Thugs Swindled Lakhs In Jaipur ) है. ठगी के संबंध में गणेश नगर निवासी 36 वर्षीय राहुल राज राठौड़ ने जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के स्पेशल ऑफेंसेस एंड साइबर क्राइम थाने में शिकायत दर्ज करवाई है.

एंजल फंड एप से धोखा

शिकायत में इस बात का जिक्र किया है कि राहुल के एक दोस्त ने उसे एंजल फंड नामक एक एप के बारे में बताया. जिसमें रुपए इन्वेस्ट कर प्रतिदिन 2 से 4% ब्याज प्राप्त करने की जानकारी दी. इस पर राहुल ने प्ले स्टोर पर जब एप को सर्च किया तो ऐसी कोई भी एप नहीं मिली. इसके बाद राहुल ने गूगल पर सर्च कर एंजल फंड एप की एपीके फाइल डाउनलोड की और उस फाइल के जरिए एप अपने मोबाइल में डाउनलोड कर लिया.

पढ़ें- Fraud in jaipur: विदेश भेजने के नाम पर 19 लाख रुपए की ठगी, मामला दर्ज

पढ़ें- Cyber thug arrested in Bharatpur : व्हाट्सएप पर बना रखा था रितु रॉय के नाम से फर्जी बिजनेस अकाउंट..आपत्तिजनक वीडियो भेजकर करता था ठगी, गिरफ्तार

फिर निवेश किए लाखों

इसके बाद राहुल ने 4 महीने लगातार एप में लाखों रुपए इन्वेस्ट किए. जिस पर उसे प्रतिदिन 4% ब्याज मिलता रहा और ब्याज के बाद टोटल अमाउंट उसको एप के वॉलेट में शो होता रहा. एप में 11.68 लाख रुपए इन्वेस्ट करने के बाद जब राहुल को अच्छा मुनाफा हुआ तो उसने एप के वॉलेट से राशि को अपने बैंक खाते में ट्रांसफर करने का प्रयास किया. कई बार प्रयास करने के बावजूद भी राशि वॉलेट से बैंक अकाउंट में ट्रांसफर नहीं हो पाई, जिस पर राहुल ने एप के कस्टमर केयर व्हाट्सएप नंबर पर संपर्क किया. तब कस्टमर केयर वालों ने राहुल का एप बंद कर दिया और उसे नया लिंक भेज कर फिर से एप डाउनलोड कर उसमें 50 हजार रुपए इन्वेस्ट करने के लिए कहा.

शक हुआ तो पता चला...

शक होने पर राहुल ने जब अपने स्तर पर एप के बारे में जानकारी जुटाई तब उसे उसके साथ हुई ठगी (Cyber Thugs Swindled Lakhs In Jaipur ) का पता चला. इसके बाद राहुल ने पुलिस थाने पहुंच ठगी का मामला दर्ज करवाया. फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर टेक्निकल इन्वेस्टिगेशन करना शुरू किया है.

पढ़ें- Cyber Fraud with Old Man in Jodhpur - मोबाइल नंबर बंद हो जाएगा अगर आपने KYC अपडेट नहीं की....ऐसे उड़ाए बुजुर्ग के खाते से 5 लाख

Spoof एप से कैसे बचें(Beware Of Spoof App)

ठगी करने वाले लोग किसी भी वेबसाइट के नाम से मिलती-जुलती एक दूसरी साइट बना देते हैं. इसे ओपन करने पर यह बिलकुल असली साइट के जैसी ही दिखती है. हालांकि, असली साइट से इसका कुछ भी लेना-देना नहीं होता है. ऐसे में इससे बचाव के लिए ग्राहकों को चाहिए कि वे जिस भी साइट का ऐप डाउनलोड करें उससे पहले उसकी साइट पर जाएं और वहां पर दिए गए ऐप डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें. यह लिंक यूजर को प्ले स्टोर पर रीडायरेक्ट कर देता है. जहां से ऑफिशियल ऐप डाउनलोड किया जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details