चौमूं (जयपुर).देश भर में साइबर ठगी गिरोह का संचालन करने वाले 6 लोगों को अब जयपुर ग्रामीण पुलिस ने धर दबोचा है. सामोद थाना पुलिस ने बिना ओटीपी बताए ठगी करने वाले गिरोह के 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने वोडाफोन और आइडिया कंपनी की करीब 500 फर्जी मोबाइल सिम बरामद की है. सबसे खास बात तो ये है सभी बरामद हुई सभी सिम एक्टिवेट हैं. पकड़े गए आरोपियों से डेढ लाख की राशि भी बरामद कर ली गई है. फिलहाल, पकड़े गए आरोपियों से पुलिस पूछताछ करने में जुटी हुई है.
गोविंदगढ़ डिप्टी संदीप सारस्वत ने बताया, एक पेट्रोल पंप संचालक राजीव चौधरी ने सामोद पुलिस थाने में ठगी का मामला दर्ज कराया था. 6 फरवरी को राजीव चौधरी के मोबाइल पर रात 2 बजे के बाद एक के एक 22 मैसेज आए. बैंक खाते से एक के बाद एक मैसेज के जरिए राशि कटती चली गई और 7 लाख 19 हजार का ट्रांजेक्शन रातों-रात आरोपियों ने दूसरे खातों में ट्रांसफर कर लिया. परिवादी ने सुबह देखा तो होश उड़ गए और परिवादी ने सामोद पुलिस थाने मामला दर्ज करवाया.
यह भी पढ़ें:फर्जी वाणिज्य कर अधिकारी बनकर ठगी, दुकानदारों ने हाथ पैर बांधकर की पिटाई
जयपुर ग्रामीण एसपी शंकर दत्त शर्मा ने एक पुलिस टीम का गठन किया और टीम ने कड़ी मेहनत के बाद उत्तर प्रदेश से 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए आरोपियों में पहला नाम मनोज महापात्र, पवन कुमार, रचित वर्मा, सनी शर्मा, अखिल कुमार और अंकित शर्मा को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार पवन कुमार उत्तर प्रदेश में आइडिया और वोडाफोन कंपनी का डिस्ट्रीब्यूटर है. आरोपी मोबाइल कंपनी के एक खास एप के जरिए इस गिरोह के लोगों को फर्जी तरीके से महंगे दामों पर सिम उपलब्ध करवा रहा था. यह आरोपी मोबाइल नंबरों के आधार पर पेटीएम और अन्य वॉलेट एक्टिवेट करके लोगों को चूना लगा रहे थे. एक ही दस्तावेज से कई सिम एक्टिवेट करने के बाद इन एक्टिवेट सिम को पवन कुमार 3,000 से 5,000 के बीच इस गिरोह के लोगों को उपलब्ध करवाता था.
यह भी पढ़ें:जोधपुर में ऑनलाइन 90 हजार रुपए की ठगी