राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

क्रेडिट कार्ड ब्लॉक करने का झांसा देकर साइबर ठगों ने महिला से की ठगी, 77 हजार का ट्रांजेक्शन किया - Cyber thugs cheated the woman

जयपुर में क्रेडिट कार्ड ब्लॉक करने का झांसा देकर साइबर ठगों ने महिला से ठगी (Cyber thugs cheated the woman) की है. महिला से ओटीपी पूछकर खाते से 77 हजार का ट्रांजेक्शन कर लिया.

Cyber thugs cheated woman
Cyber thugs cheated woman

By

Published : Oct 2, 2022, 8:00 PM IST

जयपुर. राजधानी के हरमाड़ा थाना इलाके में साइबर ठगों की ओर से बैंक अधिकारी बनकर क्रेडिट कार्ड ब्लॉक (Fraud by pretending to block credit card) करने का झांसा देकर ठगी करने का मामला सामने आया है. साइबर ठगों ने महिला को झांसा देकर उससे ओटीपी हासिल कर 77 हजार रुपये की ठगी की. शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

हरमाड़ा थानाधिकारी मांगीलाल के मुताबिक साइबर ठगों ने पहले एक महिला को फोन कर क्रेडिट कार्ड ब्लॉक (Cyber thugs cheated woman) करने की बात कही. इस पर महिला ने अपने पति का फोन नंबर दे दिया. ठगों ने महिला के पति को फोन करके क्रेडिट कार्ड ब्लॉक किए जाने की बात कही. महिला का पति ठगों की हरकतों को भाप गया और उसने क्रेडिट कार्ड ब्लॉक करवाने से इनकार कर दिया. उसके बाद फिर से ठगों ने महिला को फोन कर अपने झांसे में लिया और 77 हजार रुपए से अधिक की ठगी कर डाली.

पढ़ें.केबीसी लॉटरी के नाम पर हो रहा साइबर ठगी, 25 लाख की लॉटरी जीतने का झांसा देकर ठग बना रहे शिकार, जानिए बचने के तरीके

हरमाड़ा थानाधिकारी मांगीलाल ने बताया कि ठगी के संबंध में आनंद विहार सीकर रोड हरमाड़ा निवासी दिनेश शर्मा ने रविवार को थाने में मामला दर्ज करवाया है. बताया कि 24 सितंबर को शाम 6 बजे उसकी पत्नी उर्मिला शर्मा के मोबाइल पर फोन आया. फोन करने वाले व्यक्ति ने खुद को बैंक अधिकारी बताया और क्रेडिट कार्ड ब्लॉक करने की बात कही. इस पर महिला ने फोन करने वाले व्यक्ति को अपने पति के नम्बर दे दिया और कहा कि उनसे बात कर लीजिए.

पढ़ें.Cyber Fraud in Jaipur : मोबाइल हैक कर कंपनी के अकाउंट से उड़ाए 64 लाख रुपए

इसी दौरान ठग ने दिनेश को फोन लगा लिया और कहा कि कार्ड ब्लॉक करना है, वह बैंक से बोल रहा है. दिनेश ने कार्ड ब्लॉक करने की रिक्वेस्ट ऑनलाइन कर रखी थी, जिस पर वह कार्ड ब्लॉक करवाने के लिए तैयार हो गया. दिनेश ने कार्ड ब्लॉक करने के लिए कहा तो ठग ने उनसे ओटीपी नम्बर पूछा. इस पर दिनेश समझ गया की मामला गड़बड़ है और उसने ठग को ओटीपी देने से मना कर दिया.

पढ़ें#Jagte Raho: लोगों की लापरवाही के कारण बढ़ रहे साइबर फ्रॉड के मामले, ये तरीके अपना कर दें ठगों को मुंहतोड़ जवाब

इसके बाद ठग ने फिर से दिनेश की पत्नी को फोन किया और कहा कि उनके पति से बात हो गई. उन्होंने कार्ड ब्लॉक करने के लिए कहा है. इसके लिए मोबाइल पर ओटीपी नम्बर आया होगा इसे बताना है. इस पर उर्मिला ने उसे मोबाइल पर आया ओटीपी नम्बर बता दिया. इसके कुछ देर बाद ही ठगों ने उर्मिला के खाते से 77 हजार 292 रुपए का ट्रांन्जेक्शन कर लिया. इसके बाद उर्मिला ने अपने पति दिनेश को ठगी की जानकारी दी और कार्ड ब्लॉक करा बैंक में शिकायत करने के बाद दिनेश ने रविवार को हरमाड़ा थाने में एफआईआर दर्ज करवाई. फिलहाल पुलिस मोबाइल नंबर और ट्रांजैक्शन डिटेल के आधार पर प्रकरण की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details