राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सावधान! दोस्त का गुरुजी बनकर ठगी, पहले 5 के बदले 10 रुपए भेजा...और फिर चट कर गया 55 हजार - Online Cheating By Cyber Criminals

साइबर ठग आमजन को अलग-अलग तरीके से अपनी ठगी का शिकार बना रहे हैं. ये ठग पहले साधारण लोगों को अपने विश्वास में लेते हैं और फिर उन्हें अपनी ठगी का शिकार बनाते हैं. साइबर ठगी का एक अनोखा मामला कोतवाली थाना इलाके में सामने आया है.

qr code  cyber crime  crime news  thug  thugi  जयपुर की ताजा खबर  ठगी की ताजा खबर  साइबर क्राइम  साइबर ठग  गुरुजी बनकर ठगी
साइबर ठग ने 55 हजार रुपए ठगे

By

Published : May 14, 2021, 4:07 PM IST

जयपुर.साइबर ठग, ठगी के नए-नए तरीके अपना रहे हैं. दरअसल, पहले ये किसी को फोन कर अपने विश्वास में लेते हैं और फिर ठगी का शिकार बनाते हैं. साइबर ठगी का एक अनोखा मामला कोतवाली थाना इलाके में सामने आया है. जहां पर साइबर ठग ने पीड़ित को फोन कर पीड़ित के दोस्त का गुरुजी बनकर ठगी की वारदात को अंजाम दिया. जब तक पीड़ित यह समझ पाता, उसे फोन करने वाला दोस्त का गुरु नहीं, बल्कि साइबर ठग है. तब तक काफी देर हो चुकी थी और साइबर ठग पीड़ित के खाते से 55 हजार रुपए का ट्रांजेक्शन कर चुका था. ठगी के इस संबंध में पीड़ित खुशाल शर्मा ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज करवाई है.

शिकायत में इस बात का जिक्र है, उसके पास एक व्यक्ति का फोन आया, जिसने उसे उसके दोस्त का गुरुजी होना बताया. फोन करने वाले व्यक्ति ने उसके खाते में कुछ समस्या के चलते ऑनलाइन ट्रांजेक्शन नहीं कर पाने की बात कही. साथ ही यह जांचने के लिए कि क्या वह ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के जरिए रुपए का आदान-प्रदान कर सकता है या नहीं.

यह भी पढ़ें:सावधान! OLX पर स्कूटी बेचने का झांसा देकर 1 लाख 33 हजार रुपए की ठगी

खुशाल को एक क्यूआर कोड भेजा, क्यूआर कोड के जरिए फोन करने वाले व्यक्ति ने खुशाल के खाते से 5 रुपए का ट्रांजेक्शन किया और कुछ ही देर में खुशाल के खाते में 10 रुपए लौटा दिए. उसके कुछ ही देर बाद खुशाल के मोबाइल पर एक अन्य क्यूआर कोड आया और उस क्यूआर कोड को खुशाल ने फोन करने वाले व्यक्ति के साथ शेयर कर दिया. इसके बाद खुशाल के खाते से तीन बारी में कुल 55 हजार रुपए ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के जरिए निकाल लिए गए.

यह भी पढ़ें:साइबर ठगी: विदेश से पार्सल आने के नाम पर डॉक्टर से 1 लाख 21 हजार की ठगी

ठगी की वारदात को अंजाम देने के बाद ठग ने अपना मोबाइल भी स्विच ऑफ कर लिया. इस प्रकार से ठगी का शिकार होने के बाद खुशाल ने कोतवाली थाने में प्रकरण दर्ज करवाया. फिलहाल, पुलिस ने प्रकरण दर्जकर जांच करना शुरू कर दिया है. फोन नंबर और बैंक खाते की डिटेल के आधार पर पुलिस ठग का सुराग लगाने में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details