जयपुर.साइबर ठग, ठगी के नए-नए तरीके अपना रहे हैं. दरअसल, पहले ये किसी को फोन कर अपने विश्वास में लेते हैं और फिर ठगी का शिकार बनाते हैं. साइबर ठगी का एक अनोखा मामला कोतवाली थाना इलाके में सामने आया है. जहां पर साइबर ठग ने पीड़ित को फोन कर पीड़ित के दोस्त का गुरुजी बनकर ठगी की वारदात को अंजाम दिया. जब तक पीड़ित यह समझ पाता, उसे फोन करने वाला दोस्त का गुरु नहीं, बल्कि साइबर ठग है. तब तक काफी देर हो चुकी थी और साइबर ठग पीड़ित के खाते से 55 हजार रुपए का ट्रांजेक्शन कर चुका था. ठगी के इस संबंध में पीड़ित खुशाल शर्मा ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज करवाई है.
शिकायत में इस बात का जिक्र है, उसके पास एक व्यक्ति का फोन आया, जिसने उसे उसके दोस्त का गुरुजी होना बताया. फोन करने वाले व्यक्ति ने उसके खाते में कुछ समस्या के चलते ऑनलाइन ट्रांजेक्शन नहीं कर पाने की बात कही. साथ ही यह जांचने के लिए कि क्या वह ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के जरिए रुपए का आदान-प्रदान कर सकता है या नहीं.
यह भी पढ़ें:सावधान! OLX पर स्कूटी बेचने का झांसा देकर 1 लाख 33 हजार रुपए की ठगी