जयपुर.राजधानी में इन दिनों साइबर क्राइम को लेकर पुलिस प्रशासन लोगों को एलर्ट कर रहा है. इन दिनों शहर में केबीसी में लाखों रुपए जीतने या फिर अन्य तरीकों से इनाम जीतने का झांसा देकर लोगों को Whatsapp व टेक्स्ट मैसेज पर लिंक भेज कर अपनी ठगी का शिकार बना रहे हैं.
साइबर ठग लोगों को लिंक भेजकर जीती गई रकम प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करवाते हैं. फिर उसके बाद बैंक से संबंधित जानकारी मांगते हैं. इसके साथ ही लोगों से कई बार उसके डेबिट और क्रेडिट कार्ड की जानकारी मांगी जाती है. फिर उसके बाद लोगों को शिकार बनाकर उसके खाते से पैसे निकाल लिए जाते हैं.