जयपुर. राजधानी में साइबर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ऑनलाइन एचडीएफसी बैक में नौकरी लगाने का झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने मामले में गिरोह के सदस्य हर्षवर्धन को गिरफ्तार किया है. वहीं, इससे पहले तीन और आरोपी भी गिरफ्तार हो चुके है.
पुलिस के मुताबिक आरोपी ने जयपुर खातीपुरा की रहने वाली पीड़िता आरुषि नरूका को अपना शिकार बनाया और करीब ढाई लाख रुपए की ठगी कर ली. आरोपी ने पीड़िता को ऑनलाइन एचडीएफसी बैंक में नौकरी लगाने का झांसा गुगल पर मोनस्टार वेबसाइट के जरिए इस वारदात को अंजाम दिया. इस पर पीड़िता ने साइबर थाना में 9 अगस्त को मामला दर्ज कराया था. जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को दबोच लिया है.