जयपुर. जिले की साइबर पुलिस ने एक ऑनलाइन वेबसाइट पर वाहन बेचने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के एक शातिर को दबोचा. आरोपी पर आरोप है कि उसने एक युवक को बाइक बेचने का झांसा देकर 1 लाख 45 हजार रुपये की ठगी की.
ठगी करने वाले को पुलिस ने दबोचा प्रदेश में बढ़ते जा रहे ऑनलाइन ठगी के मामले साइबर पुलिस के लिए एक चुनौती बन चुका है. लेकिन इसी बीच विशेष अपराध एवं सायबर थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. जिसके तहत ऑनलाइन वेबसाइट पर वाहन बेचने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. हालांकि, पुलिस ने गिरोह के 1 सदस्य को गिरफ्तार किया है. वहीं अन्य शातिरों की तलाश की जा रही है. जानकारी के मुताबिक 9 अगस्त 2019 को पीड़ित विनोद खुडानिया ने विशेष अपराध एवं साइबर थाने में ऑनलाइन ठगी का मामला दर्ज करवाया था.
जिसमें पीड़ित ने बताया कि उसने बाइक का विज्ञापन एक ऑनलाइन वेबसाइट पर देखा था और कम कीमत में मिलने पर उसने खरीदने के लिए संपर्क किया. लेकिन उसको यह पता नहीं था कि आगे जिससे वो संपर्क सांध रहा है, वो एक ऑनलाइन ठग गिरोह है. पीड़ित ठगों के उसी जाल में पीड़ित फंस गया. उसने शातिरों के झांसे में आकर वाहन बेचने के नाम पर 1 लाख 45 हजार 436 रुपये दे दी.
यह भी पढे़ं. दुष्कर्म मामले में मंत्री मेघवाल के बयान पर भाजपा ने साधा निशाना, कहा-सरकार रोकथाम का काम करे
थाना अधिकारी सुरेंद्र पंचोली ने बताया कि पीड़ित विनोद खुडानिया की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर एक विशेष टीम का गठन किया गया. जिसके बाद टीम ने इस मामले में शातिर शाकुल खान निवासी रामगढ़ जिला अलवर को गिरफ्तार किया है. फिलहाल आरोपी शाकुल खान से साइबर थाना पुलिस कड़ी पूछताछ कर रही है. जिसके बाद ही इस गिरोह के अन्य शातिरों तक साइबर पुलिस पहुंच पाएगी और अन्य वारदातों का खुलासा हो पाएगा.