राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर के एक मार्बल व्यापारी से 14 लाख की साइबर ठगी - राजस्थान

जयपुर में साइबर ठगी का एक ओर मामला सामने आया है. साइबर ठगों ने एक मार्बल व्यापारी को शिकार बनाते हुए 14 लाख का चूना लगाया है. इस मामले की जांच स्पेशल ऑफेंसेस एंड साइबर क्राइम थाना पुलिस कर रही है.

cyber hacking, jaipur crime, marble trader,

By

Published : Aug 1, 2019, 8:35 PM IST

जयपुर. राजधानी में साइबर ठगों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है और एक के बाद एक ठगी के मामले सामने आ रहे हैं. इस बार साइबर ठगों ने एक मार्बल व्यापारी को शिकार बनाते हुए लाखों रुपए की ठगी की वारदात को अंजाम दिया है. मार्बल व्यापारी की मेल आईडी पर एक बायर की मिलती-जुलती मेल आईडी से बैंक अकाउंट की जानकारी भेज कर ठगों ने वारदात को अंजाम दिया.

मार्बल व्यापारी से साइबर ठगी

दरअसल, राजधानी के एक मार्बल व्यापारी दीपक आकड़ ने स्पेशल ऑफेंसेस एंड साइबर क्राइम थाना पुलिस में साइबर ठगी का मामला दर्ज करवाया है. मार्बल व्यापारी के एक बार की मिलती-जुलती मेल आईडी से साइबर ठग ने व्यापारी को मेल कर बैंक अकाउंट में 20 हजार डॉलर जमा कराने को कहा. व्यापारी को उक्त राशि टर्की के एक बायर के बैंक खाते में जमा करवानी थी लेकिन साइबर ठगों ने फर्जी मेल आईडी के जरिए बैंक अकाउंट की जो जानकारी भेजी उसने जब व्यापारी ने उक्त राशि जमा कराई तो वह मेक्सिको के एक बैंक में जमा होना पाया गया. जिस पर ठगी का अहसास होने पर पीड़ित व्यापारी ने थाने पहुंच प्रकरण दर्ज करवाया है.

पढ़ें:देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था ब्रिटिश सरकार का तोहफा नहीं आवाम की ताकत है : प्रणब मुखर्जी

साइबर ठगों ने पीड़ित व्यापारी को 14 लाख रुपए का चूना लगाया है. फिलहाल पुलिस आईपी ऐड्रेस के आधार पर बदमाशों का सुराग लगाने में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details