जयपुर.राजस्थान में विभिन्न विभागों की सरकारी वेबसाइट और ईमेल आईडी लगातार साइबर हैकर के निशाने पर रहती हैं. इस बार साइबर हैकर्स ने राजस्थान पुलिस के मुखिया डीजीपी एमएल लाठर की ऑफिशियल मेल आईडी हैक कर यूपी पुलिस को आतंकी हमले को लेकर अलर्ट रहने का मेल भेजकर हड़कंप मचा दिया.
राजस्थान के डीजीपी की मेल आईडी Hack, UP पुलिस को भेजा आतंकी हमले का अलर्ट - Rajasthan News
राजस्थान के डीजीपी एमएल लाठर की ऑफिशियल मेल आईडी हैक करने का मामला सामने आया है. हैकर्स ने ईमेल आईडी हैक कर यूपी पुलिस को आतंकी हमले को लेकर अलर्ट भेजा. वहीं, डीजीपी लाठर ने किसी भी तरह का कोई मेल भेजने से साफ इनकार कर दिया.
![राजस्थान के डीजीपी की मेल आईडी Hack, UP पुलिस को भेजा आतंकी हमले का अलर्ट mail id of rajasthan dgp hacked, Rajasthan DGP ML Lather](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-12770304-thumbnail-3x2-jjjj.jpg)
यूपी पुलिस के आला अधिकारियों ने जब राजस्थान के डीजीपी का आतंकी हमले को लेकर अलर्ट रहने का मेल देखा तो अधिकारियों में भी हड़कंप मच गया. हालांकि, जब यूपी पुलिस के आला अधिकारियों ने राजस्थान पुलिस के डीजीपी एमएल लाठर से फोन पर मेल पर भेजे गए आतंकी हमले के अलर्ट को लेकर बात की तो लाठर ने किसी भी तरह का कोई मेल भेजने से साफ इनकार कर दिया.
जब इस पूरे मामले की तहकीकात की गई तो यह तमाम करतूत साइबर हैकर्स की पाई गई. फिलहाल, पुलिस मुख्यालय की आईटी टीम और साइबर क्राइम टीम प्रकरण की जांच में जुट गई है और डीजीपी की मेल आईडी हैक करने वाले हैकर का पता लगाने की कोशिश की जा रही है. हैकर्स ने किस आईपी ऐड्रेस से मेल भेजा है उसे ट्रेस आउट करने का प्रयास किया जा रहा है. इसके साथ ही हैक की गई मेल आईडी को रिकवर करने की कोशिश भी जारी है.