राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

साइबर ठगों ने सीएम के प्रमुख सचिव को भी नहीं छोड़ा! ओएसडी को किया व्हाट्सएप कॉल, कहा- मैं मीटिंग में हूं फोन नहीं लग रहा जल्दी से पैसे भेजो

साइबर ठगों के हौसले इतने बुलंद हैं कि उनके लिए शासन प्रशासन की शीर्ष कुर्सी पर काबिज शख्सियत भी मायने नहीं रखता. जयपुर के साइबर ठगों सीएम के प्रमुख सचिव (CM Principal Secretary Kuldeep Ranka) को भी नहीं छोड़ा. ठगों ने आईएएस कुलदीप रांका के ओएसडी विवेक जैन को ही फोन लगाकर ये कहा कि- 'मैं मीटिंग में हूं और तुम्हारा फोन नहीं लग रहा है, मुझे कुछ पैसों की जरूरत है तो जल्दी से पैसे ऑनलाइन ट्रांसफर करो.'

forgery On IAS Ranka Name
साइबर ठगों ने सीएम के प्रमुख सचिव को भी नहीं छोड़ा!

By

Published : Apr 5, 2022, 11:25 AM IST

जयपुर.साइबर ठग अब राजस्थान के ब्यूरोक्रेट्स की तस्वीरों का सहारा लेकर लोगों को व्हाट्सएप कॉल कर ठगी का शिकार (cyber thugs misusing bureaucrats Name) बनाने का प्रयास कर रहे हैं. ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां पर साइबर ठगों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के प्रमुख सचिव आईएएस कुलदीप रांका (CM Principal Secretary Kuldeep Ranka) की तस्वीर का गलत इस्तेमाल करते हुए व्हाट्सएप प्रोफाइल पर फोटो लगाई.

सबसे ज्यादा हैरानी और हास्यास्पद बात ये रही कि ठग ने आईएएस कुलदीप रांका के ओएसडी विवेक जैन को ही फोन लगा दिया. उनसे कहा कि- 'मैं मीटिंग में हूं और तुम्हारा फोन नहीं लग रहा है, मुझे कुछ पैसों की जरूरत है तो जल्दी से पैसे ऑनलाइन ट्रांसफर करो.' इस कॉल से सकते में आए जैन ने उस प्रोफाइल को ट्रेस किया. पड़ताल की तो उसमें नंबर किसी अन्य व्यक्ति का पाया गया जबकि फोटो आईएएस कुलदीप रांका (forgery On IAS Kuldeep Ranka Name) की लगी हुई मिली.

पढ़ें-#Jagte Raho: साइबर हैकर्स के निशाने पर ब्लू टिक वैरीफाइड सोशल मीडिया अकाउंट, पीएम मोदी समेत राजस्थान के कई बड़े नेता भी हुए शिकार

फ्रॉड की इस करतूत की जानकारी ओएसडी विवेक जैन ने कुलदीप रांका को दी. थोड़ी देर में पता चला कि ठगों ने कुलदीप रांका के कई अन्य परिचितों को भी इसी प्रकार से व्हाट्सएप कॉल कर इमरजेंसी का हवाला देकर रुपए ट्रांसफर करने के लिए कहा है. हालांकि सजगता के चलते कोई भी व्यक्ति ठगों के झांसे में नहीं आया. इसके बाद सीएम के प्रमुख सचिव कुलदीप रांका के ओएसडी विवेक जैन ने स्पेशल ऑफेंसेस एंड साइबर क्राइम पुलिस थाने पहुंच अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई. प्रकरण की जांच कर रहे थाना अधिकारी सतीश चंद का कहना है कि जिन नंबरों का प्रयोग कर व्हाट्सएप कॉल की गई है उसे ट्रेस करने का प्रयास किया जा रहा है. साथ ही व्हाट्सएप हेड क्वार्टर से भी संबंधित नंबर को लेकर जानकारी मांगी गई है. साइबर सेल ठगों का पता लगाने में जुटी हुई है और जल्द ही ठगों को गिरफ्तार किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details