राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सावधान! साइबर ठगी के इस तरीके से कहीं आप अनजान तो नहीं, जान लीजिए - jaipur news

प्रदेश में साइबर ठगी के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. साइबर ठग रोज नए-नए तरीकों से लोगों की गाढ़ी कमाई चुटकियों में ढांप रहे हैं. ऑनलाइन तरीके से किसी भी पेमेंट को लेकर आपको सावधान रहने की बहुत जरूरत है. ठगी की इस वारदात से समझिए आपको कैसे बचना है...

Cyber fraud, जयपुर न्यूज
जयपुर में 95 हजार रुपए की ठगी

By

Published : Feb 27, 2020, 9:36 AM IST

जयपुर.राजधानी में साइबर ठगों ने ट्रांसपोर्ट कंपनी के माध्यम से सामान जयपुर से कोटा भेजने के नाम पर एक व्यक्ति से 95 हजार रुपए ठग लिए. साइबर ठगों ने ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के लिए लिंक भेजी. जैसे ही लिंक पर व्यक्ति ने अपने डेबिट कार्ड से संबंधित जानकारी को शेयर किया. वह ठगी का शिकार हो गया.

जयपुर में 95 हजार रुपए की ठगी

थानाधिकारी सुरेंद्र पंचोली ने बताया कि अयोध्या नगर गांधी पथ निवासी तरुण गोयल को ट्रांसपोर्ट कंपनी के माध्यम से कुछ सामान जयपुर से कोटा भेजना था. जिसके लिए उन्होंने Just Dial पर एक ट्रांसपोर्ट कंपनी का नंबर सर्च कर संपर्क किया. कंपनी ने 350 रुपए किराया बताते हुए 20 रुपए का एक ट्रांजेक्शन ऑनलाइन करने को कहा. जिसके बाद तरुण गोयल को ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए एक लिंक भेजा गया. तरूण ने जैसे ही लिंक पर अपने डेबिट कार्ड संबंधित सारी जानकारियां शेयर की.

यह भी पढ़ें.जयपुर के कुलिश स्मृति वन में पैंथर का खौफ बरकरार, दहशत के माहौल में भ्रमण करने को मजबूर पर्यटक

वैसे ही उसके खाते से तीन बार में कुल 95 हजार रुपए साइबर ठगों ने निकाल लिए. जब तरुण गोयल ने ऑनलाइन सर्च किए नंबर पर फिर से संपर्क किया तो नंबर बंद आया. जिसके बाद पीड़ित ने थाने में प्रकरण दर्ज करवाया गया. फिलहाल, प्रकरण में पुलिस की जांच जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details