जयपुर.पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद राजस्थान में साइबर ठगी का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक ऐसा ही मामला राजधानी से सामने आया है, जहां साइबर ठगों ने एएसआई को ही अपना शिकार बना लिया. ताज्जुब की बात तो यह है कि कमिश्नरेट स्पेशल टीम खुद साइबर ठगों को दबोचती है, लेकिन इस बार साइबर ठग ने ही कमिश्नरेट स्पेशल टीम के सदस्य को ठग लिया.
ठगी के संबंध में एएसआई सुनील कुमार नागरवाल ने विधायकपुरी थाने में शिकायत दर्ज करवाई है. शिकायत में इस बात का जिक्र किया है कि फोन पर हर्बल आयुर्वेद की तरफ से निकाले गए लकी ड्रॉ में प्रथम पुरस्कार लग्जरी कार जीतने का एक मैसेज फोन पर प्राप्त हुआ. पुरस्कार प्राप्त करने के लिए मैसेज में एक मोबाइल नंबर दिया गया था और उस मोबाइल नंबर पर जब सुनील कुमार ने फोन किया तो फोन रिसीव करने वाले व्यक्ति ने खुद को हर्बल आयुर्वेद कंपनी का प्रतिनिधि पंकज सिंह भदोरिया बताया. साथ ही लकी ड्रॉ में लग्जरी कार निकलने की पुष्टि करते हुए अपना आई कार्ड और जॉब कार्ड व्हाट्सएप पर सुनील कुमार को भेजा.