राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Cyber Fraud in Jaipur: न कॉल आया न मैसेज और साफ हो गए लाखों रुपए, जानिए पूरा माजरा... - jaipur crime latest news

राजस्थान ही नहीं पूरे देश में साइबर ठगी के मामले बढ़ते जा रहे हैं. मोबाइल पर फोन करके किसी योजना का झांसा देकर या फिर किसी भी बात का डर दिखाकर आम लोगों से साइबर ठगी की जा रही है. जयपुर में एक व्यक्ति से 1 लाख रुपए की ठगी का मामला (Cyber Fraud in Jaipur) सामने आया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Cyber Fraud in Jaipur
Cyber Fraud in Jaipur

By

Published : Dec 26, 2021, 1:57 PM IST

जयपुर.राजधानी जयपुर मेंसाइबर ठगी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही है. जयपुर में आए दिन साइबर ठगी के मामले सामने (Cyber Fraud in Jaipur) आ रहे हैं. रविवार को आमेर थाना इलाके में एक मामला सामने आया, जिसमें एक व्यक्ति के बैंक खाते से तीन बार में एक लाख रुपये गायब कर ली गई. जालसाज नए-नए तरीकों से वारदातों को अंजाम दे रहे हैं.

पढ़ें- LIKE पाने के चक्कर में नहीं बने साइबर फ्रॉड का शिकार, फर्जी फ्रेंड रिक्वेस्ट से रहें अलर्ट

पीड़ित ने बताया कि उसे न तो कोई फोन आया और न ही कोई मैसेज आया और खाते से करीब 1 लाख रुपये साफ हो गए. रुपए निकाले जाने का मैसेज आया तो पीड़ित थाने पहुंचा और रिपोर्ट दर्ज करवाई. वहीं, रुपए कटने का मैसेज मिलते ही सबसे पहले पीड़ित बैंक पहुंचा जहां पर संतोष पूर्वक जवाब नहीं मिल पाया. इसके बाद पीड़ित ने थाने पर पहुंचकर मामला दर्ज करवाया है.

पढ़ें- Jagte Raho: हथियार बेचने का झांसा देकर नए तरीके से ठगी का शिकार बना रहे साइबर ठग, हथियार तस्कर भी उठा रहे इसका गलत फायदा

पुलिस के मुताबिक आमेर इलाके में सागर रोड निवासी एक व्यक्ति के साथ साइबर ठगी की वारदात हुई है. पीड़ित के खाते से बिना वजह ही रुपए साफ हो गए. पीड़ित के पास किसी प्रकार का कोई मैसेज या फोन नहीं आया. पीड़ित के खाते से पहले 5 हजार रुपए, फिर 49,000 रुपए और तीसरी बार 49,000 रुपये बैंक खाते से निकल गए.

पढ़ें- 'O' की जगह जीरो लगते ही शुरू हो जाएगा ऑनलाइन ठगी का गेम, फिर खेल खत्म

पीड़ित की शिकताय पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. फिलहाल, पुलिस पीड़ित के खाते की डिटेल निकलवा रही है. आमेर थाना पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है. वहीं, एक सप्ताह पहले भी आमेर इलाके में एक युवक के फोन पे खाते से करीब 18,000 रुपये साफ हो गए थे. पीड़ित के फोन पे में अलग-अलग टुकड़ों में रुपए काटे गए थे. रुपए कटने से पहले पीड़ित के पास किसी प्रकार का कॉल और मैसेज भी नहीं आया हुआ था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details