जयपुर. राजधानी के लालकोठी थाना इलाके में साइबर ठगों ने खुद को बिजली विभाग का कर्मचारी बताकर (Con acted Power Corporation Officer) बिजली का कनेक्शन काटने की धमकी दे 1.24 लाख रुपए ठग (Con Siphoned 1 Lakh 24 Thousand ) लिए. ठगी के संबंध में नवग्रह की बगीची निवासी युवराज शर्मा ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. प्रकरण की जांच कर रहे एसआई दशरथ सिंह ने बताया कि परिवादी के पास गुरुवार शाम को एक व्यक्ति ने फोन कर खुद को बिजली विभाग का अधिकारी बताया. बिजली का बिल बकाया होने की जानकारी देते हुए बिजली कनेक्शन काटने की धमकी दी. इस पर जब परिवादी ने किसी भी तरह का कोई बिल बकाया नहीं होने की बात कही तो फोन करने वाले व्यक्ति ने बिल बकाया होने और ऑनलाइन बिल जमा कराने के लिए कहा.
एप के जरिए फ्रॉड: ठग की बातों में आकर पीड़ित ऑनलाइन बिल जमा कराने के लिए राजी हो गया. जिसके बाद ठग ने उसे उसके मोबाइल पर एक एप्लीकेशन डाउनलोड करने के लिए कहा. पीड़ित के एप डाउनलोड करने के बाद ठग ने पीड़ित को उसके एटीएम कार्ड को स्कैन कर एप्लीकेशन में सेव करने के लिए कहा. जैसे ही पीड़ित ने अपने एटीएम कार्ड को स्कैन कर एप्लीकेशन में सेव किया वैसे ही उसके खाते से एक के बाद एक कई ट्रांजैक्शन किए गए.