राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बिजली विभाग का अधिकारी बन ठग लिए 1.24 लाख! - Con Siphoned 1 Lakh 24 Thousand

ठग ने खुद को बिजली विभाग का अधिकारी बता पीड़ित को ठग (Cyber Fraud In Jaipur) लिया. उसने बिजली बिल भुगतान न करने की दशा में कनेक्शन काटने की धमकी दी. इसके बाद ऑनलाइन मोड पर बकाया रकम जमा कराने के नाम पर 1 लाख 24 हजार रुपए की चपत लगा दी.

Con acted Power Corporation Officer
बिजली विभाग का अधिकारी बन ठग लिए 1.24 लाख

By

Published : Apr 22, 2022, 2:10 PM IST

जयपुर. राजधानी के लालकोठी थाना इलाके में साइबर ठगों ने खुद को बिजली विभाग का कर्मचारी बताकर (Con acted Power Corporation Officer) बिजली का कनेक्शन काटने की धमकी दे 1.24 लाख रुपए ठग (Con Siphoned 1 Lakh 24 Thousand ) लिए. ठगी के संबंध में नवग्रह की बगीची निवासी युवराज शर्मा ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. प्रकरण की जांच कर रहे एसआई दशरथ सिंह ने बताया कि परिवादी के पास गुरुवार शाम को एक व्यक्ति ने फोन कर खुद को बिजली विभाग का अधिकारी बताया. बिजली का बिल बकाया होने की जानकारी देते हुए बिजली कनेक्शन काटने की धमकी दी. इस पर जब परिवादी ने किसी भी तरह का कोई बिल बकाया नहीं होने की बात कही तो फोन करने वाले व्यक्ति ने बिल बकाया होने और ऑनलाइन बिल जमा कराने के लिए कहा.

एप के जरिए फ्रॉड: ठग की बातों में आकर पीड़ित ऑनलाइन बिल जमा कराने के लिए राजी हो गया. जिसके बाद ठग ने उसे उसके मोबाइल पर एक एप्लीकेशन डाउनलोड करने के लिए कहा. पीड़ित के एप डाउनलोड करने के बाद ठग ने पीड़ित को उसके एटीएम कार्ड को स्कैन कर एप्लीकेशन में सेव करने के लिए कहा. जैसे ही पीड़ित ने अपने एटीएम कार्ड को स्कैन कर एप्लीकेशन में सेव किया वैसे ही उसके खाते से एक के बाद एक कई ट्रांजैक्शन किए गए.

पढ़ें- Jagte Raho: नए तरीकों के जरिए शिकार फंसा रहे साइबर ठग...ऐसे रह सकते हैं सुरक्षित

ठगी के बाद फोन स्विच ऑफ: ट्रांजैक्शन से कुछ ही मिनट में कुल 1.24 लाख रुपए निकाल (Con Siphoned 1 Lakh 24 Thousand) लिए गए. इसके बाद पीड़ित ने जब दुबारा उस नंबर पर कॉल किया तो वो नंबर बंद आया. जिस पर पीड़ित ने बैंक पहुंच अपना एटीएम कार्ड ब्लॉक करवाया और पुलिस थाने पहुंच ठगी का मामला दर्ज करवाया. फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मोबाइल नंबर और ट्रांजैक्शन डिटेल के आधार पर जांच करना शुरू किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details